
family of three do suidal attempt in front of police chauky
अमेठी. जिले के स्थानीय थाना क्षेत्र बागमीरा भिटवा गांव में भूमि विवाद से परेशान एक महिला परिवार समेत (अपने बेटे और बेटी) आत्मदाह (Suicidal Attempt) करने पर उतर आई। सभी ने पुलिस चौकी के सामने आत्मदाह करने का प्रयास किया। हालांकि, समय रहते पुलिस ने महिला को शांत कराया और न्याय दिलाने का भरोसा दिया। पुलिस ने पूरे मामले की जानकारी एसडीएम को देते हुए विवाद का निस्तारण कराने का अनुरोध किया है।
गांव निवासी राम आसरे व मल्हे (सगे भाई) के बीच एक बाग के बंटवारे का विवाद काफी समय से चला आ रहा है। शुक्रवार देर शाम मल्हे की पत्नी केशमती अपने बेटे खुशीराम व बेटी राजमती के साथ केरोसिन का डिब्बा लेकर पुलिस चौकी पहुंच गई। महिला ने पुलिस वालों से कहा कि वह परिवार सहित पुलिस चौकी के सामने आत्मदाह करेगी। यह सुनते ही पुलिसकर्मियों ने किसी तरह महिला के हाथ से केरोसिन का डिब्बा छीनकर उसे बैठाया और पूरी बात सुनकर निस्तारण का आश्वासन दिया। महिला ने पुलिस को बताया कि जमीन के बंटवारे को लेकर महीनों से वह अधिकारियों की के चक्कर लगा रही है। लेकिन उसकी बात नहीं सुनी जा रही है। उसे न्याय नहीं मिल रहा है। इससे मजबूर होकर ही उसने परिवार संग आत्महत्या का निर्णय लिया। एसएचओ विश्वनाथ यादव ने कहा कि दोनों भाइयों के बीच न्यायालय में मुकदमा चल रहा था। मुकदमा जीतने के बाद राम आसरे निर्माण कर रहे थे जिसको लेकर महिला ने ऐसा कदम उठाया। मामले की सूचना एसडीएम को देकर निस्तारण सुनिश्चित करने का अनुरोध किया है।
Published on:
06 Jun 2021 09:42 am
बड़ी खबरें
View Allअमेठी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
