28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्मृति ईरानी और किशोरी लाल शर्मा के बीच हुआ हॉट टॉक… बूथ पर किशोरी कर रहे थे यह काम

सोमवार को मतदान के दौरान उस समय अफरा तफरी मच गया जब स्मृति ईरानी का काफिला एक बूथ से होकर गुजर रहा था। बूथ के बाहर कांग्रेस प्रत्याशी किशोरी लाल शर्मा मुस्लिम मतदाताओं से बातचीत कर रहे थे। यह बात स्मृति ने चुनाव के दौरान इस हरकत पर ऐतराज जताया।

2 min read
Google source verification

अमेठी

image

anoop shukla

May 20, 2024

अमेठी संसदीय क्षेत्र के तिलोई विधान सभा क्षेत्र के रस्तामऊ गांव में कांग्रेस उम्मीदवार किशोरी लाल शर्मा मुस्लिम समाज के लोगों के साथ मीटिंग कर बाइट दे रहे थे।इस बात की जानकारी होने पर केंद्रीय मंत्री व भाजपा उम्मीदवार स्मृति इरानी भी वहां पहुंच गई। दोनों में मतदान प्रभावित करने को लेकर नोक झोंक शुरू हो गई। पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों ने जैसे-तैसे मामला शांत करवाया।

सेमवार दोपहर बाद तीन बजे के करीब भाजपा प्रत्याशी स्मृति इरानी राजा फत्तेपुर से तिलोई की तरफ जा रही थी। रास्ते में रस्तामऊ के प्राथमिक विद्यालय के बूथ संख्या 155, 156, 157 के सामने 60-70 मुस्लिम समुदाय के लोगों के साथ कांग्रेस प्रत्याशी किशोरी लाल शर्मा बातचीत कर रहे थे। कांग्रेस के लोगों का कहना है कि किसी समाचार चैनल वाले को बाइट दे रहे थे। तभी भाजपा प्रत्याशी का काफिला पहुंच गया।

बाइट देने के दौरान कांग्रेस के कार्यकर्ता ताली बजाकर नारेबाजी भी कर रहे थे। स्मृति इरानी का काफिला थोड़ा आगे बढ़ा और पूर्व माध्यमिक विद्यालय के बूथ संख्या 158, 159 के सामने रुका और वहीं से स्मृति ने प्रशासन के लोगों से कहा कि यह क्या हो रहा है। क्या चुनाव के दौरान बूथ के सामने इस तरह की हरकत हो सकती है। इस बीच बताते हैं कि दोनों उम्मीदवारों के बीच नोक-झोंक भी हुई।

साथ में मौजूद भाजपा नेता राकेश त्रिपाठी ने मामले की सूचना उच्चाधिकारियों को दे दी। वहां मौजूद पुलिस बल बीच बचाव की मुद्रा में आ गया और कांग्रेस प्रत्याशी किशोरी लाल को वहां से जाने के लिए कहा।

उपजिलाधिकारी आशीष सिंह और सीओ अजय कुमार सिंह ने मौजूद भीड़ को वहां से भगाते हुए किसी तरह दोनों पक्षों को अलग-अलग रास्ते भेजा। उपजिलाधिकारी ने बताया कि कोई झगड़े जैसी बात नहीं हुई। जब हम लोग मौके पर पहुंचे तो दोनों प्रत्याशी अपने गंतव्य की ओर जा चुके थे। सीओ पूरे घटना क्रम का ब्यौरा एकत्र कर रहे हैं।