अमेठी. चोरी करते एक शख्स को ग्रामीणों ने पेड़ से बाँधकर बेरहमी से मारा। ग्रामीणों द्वारा चोर की पिटाई करते समय बाकायदा उसका वीडियो बनाया गया और ये वीडियो सोशल मिडिया पर वायरल भी हुआ। इस वीडियो को देखने पर पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें- मुलायम सिंह यादव ने किरणमय नंदा के लिए मंच से कही बड़ी बात
यह था मामला-
दरअसल अमेठी के जामो थाने के गोगमऊ गाँव में एक महीने से लगातार बढ़ रही चोरी की घटना से परेशान गाँव के लोगों ने चोरी करते जिया का पुरवा गाँव के रहने वाले विद्या प्रसाद पांडेय को रंगे हाथों पकड़ लिया। गुस्साए ग्रामीणों ने रस्सी से इस चोर को पेड़ से बाँध दिया, फिर बारी बारी सबने उसक लाठी-डंडो से पीटना शुरू कर दिया। इस शख्स को ग्रामीण पीटते रहे और वहां खड़े लोग उसका वीडियो बनाते रहे। इस वीडियो में मारने वाले लोग चोर को भद्दी गालियां भी दे रहे थे और उसे नग्न करने की बात कर रहे थे। इस वीडियो को किसी ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया और देखते ही देखते इस मामले में तूल पकड़ लिया। वीडियो को देखते ही पुलिस ने इसकी गंभीरता को देखते हुए जांच के आदेश दे दिए।
फिलहाल इस मामले में कोई भी स्थानीय ग्रामीण कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है।