30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्मृति ईरानी के होर्डिंग पर पोस्टर लगाकर लोगों ने पूछा, 13 रुपये किलो शक्कर कब मिलेगी

People in Amethi Put Poster on Smriti Irani Hording About Recession- केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) के संसदीय क्षेत्र की जनता ने महंगाई पोस्टर (Poster) चिपका दिए हैं। स्मृति ईरानी के दीपावली (Deepawali) शुभकामनाओं वाली होर्डिंग पर पोस्टर चिपकाते हुए लोगों ने सवाल खड़ा किया है कि जिले में 13 रुपये किलो चीनी कब मिलेगी।

2 min read
Google source verification
People in Amethi Put Poster on Smriti Irani Hording About Recession

People in Amethi Put Poster on Smriti Irani Hording About Recession

अमेठी. People in Amethi Put Poster on Smriti Irani Hording About Recession. केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) के संसदीय क्षेत्र की जनता ने महंगाई पोस्टर (Poster) चिपका दिए हैं। स्मृति ईरानी के दीपावली (Deepawali) शुभकामनाओं वाली होर्डिंग पर पोस्टर चिपकाते हुए लोगों ने सवाल खड़ा किया है कि जिले में 13 रुपये किलो चीनी कब मिलेगी। दरअसल, 2019 लोकसभा चुनाव के दौरान स्मृति ईरानी ने कहा था कि 'मोदी का संदेश है कि कमल का बटन दबाओ और 13 रुपए किलो में शक्कर पाओ। स्मृति ने आगे कहा था, 'मोदी ने जो कहा, वो किया है।' लोगों ने इस पर यकीन कर लिया। स्मृति ईरानी अमेठी से लोकसभा चुनाव जीत लिया। इसके बाद अब लोग 13 रुपए किलो की चीनी खोज रहे हैं। महंगाई के अलावा सड़कों की खस्ता हालत को लेकर भी स्मृति ईरानी पर हमला बोला है।

हाल ही में सरकार ने डीजल व पेट्रोल के दाम कम किए हैं, लेकिन लोग उसे महज चुनावी नफा-नुकसान के तौर पर आंक रहे हैं। पेट्रोल-डीजल का रेट 5-10 रुपये घटाने के बाद केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री गरीब अन्न योजना के तहत दिया जाने वाला राशन भी बंद करने का फैसला किया है। उधर, महंगाई के अलावा अमेठी में समाजवादी पार्टी के एक विधायक खराब सड़कों को लेकर धरने पर बैठ गए हैं। आम जनता अलग परेशान है। लोग अब भाजपाइयों से सवाल कर रहे हैं कि आखिर कब वह दिन आएगा जब भाजपा के तमाम नेता अपने चुनावी वादे पूरे करेंगे। इसी वादे में एक जो ईरानी ने अमेठी की जनता से किया था। जिसके लिए जनता अब उनकी होर्डिंग पर पोस्टर लगाकर सवाल कर रही है।

ये भी पढ़ें: 12 नवंबर को वाराणसी में होगी यूपी विधानसभा चुनाव की पहली प्रदेश स्तरीय बैठक, तीन दिवसीय धर्म संसद भी आयोजित

ये भी पढ़ें: विधानसभा चुनाव लड़ने को लेकर सीएम योगी ने दिया बयान, कहा जिस सीट से पार्टी चाहेगी वहां से लड़ूंगा चुनाव