
पुलिस ने अभियान चलाकर 61 अपराधियों को धर दबोचा
अमेठी. यूपी की योगी सरकार अपराधियों पर नकेल कसने के लिए तत्पर है। अपराधियों को पकडऩे के लिए पुलिस भी काफी सक्रिय है। पूरे प्रदेश में अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए पुलिस मुस्तैदी दिखा रही है। अमेठी जिले में पुलिस ने अभियान चला रखा है।
सरकार के निर्देश पर अमेठी पुलिस ने अभियान चलाकर 61 अपराधियों को धर दबोचा। रात में साढे दस बजे से दो बजे तक चले अभियान में 50 वारंटी के साथ कुल 61 अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। अपर पुलिस अधीक्षक बीसी दूबे ने बताया कि पुलिस अधीक्षक केके गहलौत के आदेश पर जिले के सभी पुलिस उपाधीक्षकों की अगुवाई में अपराधियों को पकडऩे के लिए अभियान चलाया गया। अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पूरे जिले में 12 वांछित, 14 वारंटी व 24 को 151 सीआरपीसी के तहत गिरफ्तार किया गया है।
चार को मारपीट करने के आरोप में गिरफ्तार किया
अपर पुलिस अधीक्षक बीसी दूबे बताया कि गौरीगंज में तीन वारंटी, मुंशीगंज में एक वांछित, दो वारंटी व पांच अन्य को गिरफ्तार किया गया है। मोहनगंज पुलिस ने तीन वारंटी व चार को मारपीट करने के आरोप में गिरफ्तार किया। जायस पुलिस ने एक वारंटी व दो को 151 सीआरपीसी की धारा में धर दबोचा। एक साथ पूरे जिले में अपराधियों के खिलाफ चले अभियान से अपराधिक घटनाओं से जुड़े लोगों में हड़कंप का महौल रहा।
अपनी तैयारी शुरू कर दी है
पुलिस की इस कार्रवाई को जहां लोगों ने सही ठहराया तो वहीं अपराधियों के हौसले पस्त होते नजर आ रहे हैं। पिछले दिनों जिले में कई अपराधिक घटनाएं हुई थीं, उसके बाद से पुलिस ने अपराधियों पर लगाम कसना शुरू कर दिया है। अब पुलिस इके खिलाफ लगातार सक्रिय होकर कार्रवाई कर रही है। वहीं कई पेशेवर अपराधी जिला छोड़ कर कहीं और अपना ठिकाना तलाश कर लिए हैं, ऐसे अपराधियों को भी पुलिस पकडऩे के लिए अपनी तैयारी शुरू कर दी है।
Published on:
09 Jul 2018 08:13 pm
बड़ी खबरें
View Allअमेठी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
