
अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया ने एक बड़ा बयान दिया है। प्रवीण तोगड़िया शनिवार को अमेठी पहुंचे। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा, “राम मंदिर का निर्माण हो रहा है। समझो बन गया, लेकिन अब देश में रामराज्य भी आ जाना चाहिए। मगर रामराज्य तो कहीं नहीं दिख रहा है।”
27 जनवरी को देर शाम तोगड़िया अमेठी के शुक्ल बाजार के पूरे रामदीन गांव पहुंचे। अपने संगठन के कार्यकर्ता अवधेश मिश्रा के घर में लोगों से मुलाकात की। उन्होंने मुसाफिरखाना में हिंदू रक्षा निधि अर्पण कार्यक्रम में भी हिस्सा लिया।
“राम मंदिर का आंदोलन चलाया”
प्रवीण तोगड़िया ने कहा, “अब चाहते हैं कि देश में करोड़ो हिंदुओं को मकान, बच्चों को अच्छी शिक्षा, युवाओं को रोजगार और किसानों को उनकी फसल की अच्छी कीमत मिले। मैने करोड़ो हिंदुओं को जगाने का काम किया। राम मंदिर के आंदोलन चलाया और आज राम मंदिर बन रहा है।”
उन्होंने कहा, “मैं गांव-गांव जाकर लोगों का समर्थन लिया। राम मंदिर निर्माण के लिए चंदा मांगा। देश को मजबूत बनाने के लिए सभी हिंदुओं को एकजुट होना होगा। सभी हिंदुओं को खोई हुई समृद्धि वापस पाने के लिए एकजुट होकर प्रयास करना चाहिए।”
“राम मंदिर निर्माण के लिए मांगा लोगों का समर्थन”
तोगड़िया ने कहा अब एक बार फिर एकजुट होकर हिंदुओं को मकान, शिक्षा, रोजगार और चिकित्सा सुविधा दिलाने के लिए देशव्यापी अभियान चलाएंगे। जिससे लोगों को मकान, शिक्षा और रोजगार मिल सके। प्रवीण तोगड़िया राम मंदिर आंदोलन से जुड़े रहे हैं।
Updated on:
28 Jan 2023 06:12 pm
Published on:
28 Jan 2023 06:09 pm
बड़ी खबरें
View Allअमेठी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
