3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अमेठी पहुंची प्रियंका, लोगों ने कहा प्रशासन ने घरों के सामान तोड़ और पशुओं को मारा

अमेठी पहुंची प्रियंका ने घायल कांग्रेसी कार्यकर्ताओं का जाना हाल तो सामने आई यह बातें

less than 1 minute read
Google source verification
priyanka

अमेठी पहुंची प्रियंका, लोगों ने कहा प्रशासन ने घरों के सामान तोड़ और पशुओं को मारा

अमेठी. चुनावी रंजिश मे घायल हुए कांग्रेसी कार्यकर्ताओं से मिलने प्रियंका गांधी अमेठी पहुंची। पीपरपुर थाना क्षेत्र स्थित त्रिसुंडी गांव मे पीड़ित के घर पहुंचकर प्रियंका ने उनका हाल जाना और कहा के संकट की घड़ी मे हम आपके साथ हैं। गांव वासियों ने प्रियंका को बताया कि बीजेपी नेताओं ने उन्हें वोट नहीं डालने दिया। प्रशासन ने घरों के सामान तोड़ दिए, पशुओं को मारा तथा छप्परों को गिरा दिया। घटना का संज्ञान लेते हुए प्रियंका गांधी ने कहा यह समस्या अब आपकी नहीं है, यह मेरी व्यक्तिगत समस्या है। प्रियंका ने लोगों को आश्वासन दिया कि जल्द ही कोई समाधान निकाला जाएगा। बता दें कि प्रियंका गांधी के आगमन से पुलिस विभाग में अफरा-तफरी का माहौल रहा। पुलिस ने प्रियंका गांधी को भरोसा दिलाया के शाम तक एफआईआर दर्ज कर ली जायेगी।

फर्जी वोटिंग को लेकर विवाद

गौरतलब है कि त्रिसुंडी बूथ नंबर 390 पर मतदान के समय कांग्रेस-बीजेपी व अन्य दलों के एजेंट बूथ पर मौजूद थे। तभी फर्जी वोटिंग को लेकर कांग्रेस पक्ष के एजेंटों द्वारा विरोध दर्ज किया गया, जो बीजेपी के एजेंटों को नागवार गुजरा। मामूली कहासुनी से बात शुरू होकर हाथापाई पर पहुंच गई। बीजेपी के नेताओं द्वारा बूथ के बाहर जमकर तांडव मचाया गया था, जिसमें कांग्रेस के राममूर्ति गुप्ता, मानसिंह, सुदामा, राम निरंजन यादव को गंभीर चोटें आई थी। इसकी सूचना घायलों ने स्थानी चौकी रामगंज मे दिया लेकिन एफआईआर दर्ज नहीं की गई थी। दूसरे दिन मौका पाकर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने बीजेपी कार्यकर्ताओं की जमकर धुनाई की। इस पर पुलिस ने फौरन मुकदमा पंजीकृत कर लिया। पुलिस ने कांग्रेसी कार्यकर्ताओं का जीना मुहाल कर दिया उनके घरों में जमकर तोड़फोड़ की।

ये भी पढ़ें:करोडों के घोटाले मे 30 हजार खातेदारों को भेजेगा डाक विभाग नोटिस