
Amethi News: अमेठी तहसील में मंगलवार दोपहर बाद पांच हजार रुपये घूस लेते राजस्व निरीक्षक को एंटी करप्शन की टीम ने गिरफ्तार किया है।टीम राजस्व निरीक्षक को पकड़कर जिला मुख्यालय ले गई है।
शहर के खेरौना गांव निवासी राजू शुक्ला एडवोकेट की भूमि संग्रामपुर के नेवादा कनू गांव में है। आरोप है कि वह भूमि की पैमाइश के लिए काफी दिनों से राजस्व निरीक्षक दुर्गाप्रसाद मिश्रा के पास चक्कर लगा रहे थे। राजस्व निरीक्षक ने पैमाइश के बदले दस हजार रुपये की मांग की थी। अधिवक्ता राजू शुक्ला ने बताया कि उन्होंने पांच हजार देने की बात कही जिस पर उन्होंने पैसे का इंतजाम करके तहसील आकर मिलने की बात कही थी।
अधिवक्ता ने एंटीकरप्शन टीम को दी सूचना
इसकी सूचना अधिवक्ता ने एंटीकरप्शन टीम को दी थी। टीम ने अधिवक्ता को मंगलवार दो बजे राजस्व निरीक्षक के पास भेजा। अधिवक्ता ने फोन किया तो राजस्व निरीक्षक सीओ कार्यालय के सामने आ गए। अधिवक्ता ने कुछ देर बात करके राजस्व निरीक्षक को पांच हजार पकड़ा दिया। इसी बीच आसपास खड़े एंटीकरप्शन टीम के सदस्यों ने पांच हजार रुपये के साथ उन्हें पकड़ लिया। टीम के पकड़ने के बाद राजस्व निरीक्षक पैसा फेंकने का प्रयास करने लगा। टीम राजस्व निरीक्षक को पकड़कर जिला मुख्यालय ले गई है।
30 जून को सेवानिवृत होना था
शिकायतकर्ता के अनुसार, वह कई माह से परेशान थे, लेकिन राजस्व निरीक्षक बिना पैसे के कोई कार्य करने को राजी नहीं थे। इस पर एंटीकरप्शन की टीम से शिकायत की। राजस्व निरीक्षक दुर्गाप्रसाद मिश्रा के पास संग्रामपुर और भादर सर्किल की जिम्मेदारी थी। वह मंगलवार को तहसील के अपने कार्यालय में कार्य कर रहे थे। राजस्व निरीक्षक को 30 जून को सेवानिवृत होना था।
Updated on:
20 Jun 2023 06:45 pm
Published on:
20 Jun 2023 06:42 pm
बड़ी खबरें
View Allअमेठी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
