23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अमेठी में खुलेगा 80 करोड़ का पिटारा, स्मृति ईरानी के हाथों बुजुर्गों को मिलेंगी यह चीजें

कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी का 19 नवंबर को मुख्यालय गौरीगंज के नवोदय विद्यालय में एक दिवसीय दौरा होगा

less than 1 minute read
Google source verification
smriti irani

अमेठी में खुलेगा 80 करोड़ का पिटारा, स्मृति ईरानी के हाथों बुजुर्गों को मिलेंगी यह चीजें

अमेठी. कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी का 19 नवंबर को मुख्यालय गौरीगंज के नवोदय विद्यालय में एक दिवसीय दौरा होगा। इस दौरान उनके साथ यूपी सरकार के 8 और मंत्री शामिल होंगे। उनके दौरे के साथ ही अमेठी में 80 करोड़ परियोजनाओं का पिटारा खुलेगा।

निशुल्क मिलेंगी यह सुविधाएं

कार्यक्रम के दौरान 990 दिव्यांगजनों और 500 बुजुर्गों को कृतिम उपकरण भी वितरित किया जाएगा। बीजेपी जिलाध्यक्ष उमाशंकर पाण्डेय ने बताया कि स्मृति ईरानी गौरीगंज के जवाहर नवोदय विद्यालय में दिव्यांगों को कृत्रिम उपकरण का वितरण करेंगी। अधिकारिता मंत्रालय एल्मिको की तरफ से राष्ट्रीय वायोश्री योजना दिव्यागों एवं और वरिष्ठ नागरिकों को निशुल्क सहायक कृत्रिम उपकरण वितरित किए जाएंगे। 990 दिव्यागों को ट्राई साइकिल व व्हील चेयर, 502 वरिष्ठ नागरिकों को कान की मशीन, छड़ी, बैसाखी, चश्मा, कृत्रिम दांत निशुल्क दिए जाएंगे। इस दौरे पर जगदीशपुर में बनने वाले ट्रामा सेंटर का शिलान्यास करेंगी। इसके साथ ही स्मृति ईरानी गौरीगंज तहसील क्षेत्र के मवई व सैठा गांव में बनकर तैयार दो पीएचसी का लोकार्पण करेंगी। उनके साथ डिप्टी सीएम केशव मौर्य, मंत्री श्रीकांत शर्मा समेत केंद्र व राज्य के 8 मंत्री शामिल होगें।

कार्यक्रम के अनुसार

राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण करने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी सोमवार को अमेठी में एक दिवसीय दौरे पर होंगी। कार्यक्रम का निर्धारित समय सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक है।