8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Purvanchal Expressway Accident: पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर दर्दनाक हादसा: एंबुलेंस की टक्कर से 5 लोगों की मौत, 1 गंभीर घायल

Expressway Accident: अमेठी के शुकुल बाजार क्षेत्र में पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर रविवार सुबह एक तेज रफ्तार एंबुलेंस खड़ी पिकअप से टकरा गई। भीषण हादसे में 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। एंबुलेंस हरियाणा से बिहार शव लेकर जा रही थी।

4 min read
Google source verification

अमेठी

image

Ritesh Singh

Jun 15, 2025

हरियाणा से बिहार जा रही थी एंबुलेंस, शुकुल बाजार थाना क्षेत्र में हुआ हादसा फोटो सोर्स : Social Media

हरियाणा से बिहार जा रही थी एंबुलेंस, शुकुल बाजार थाना क्षेत्र में हुआ हादसा फोटो सोर्स : Social Media

Purvanchal Expressway Road Accident: अमेठी जिले के शुकुल बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर रविवार तड़के एक भीषण सड़क हादसे में पांच लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। यह हादसा एक्सप्रेस वे के किलोमीटर नंबर 59 पर उस समय हुआ जब एक तेज रफ्तार एंबुलेंस खड़ी पिकअप से टकरा गई। बताया जा रहा है कि एंबुलेंस हरियाणा से एक शव को लेकर बिहार जा रही थी। एंबुलेंस की रफ्तार इतनी तेज थी कि खड़ी पिकअप से टकराने के बाद उसका अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि एंबुलेंस में सवार पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति बुरी तरह घायल हो गया।

यह भी पढ़े : यूपी में 60,244 आरक्षियों को मिलेगा नियुक्ति पत्र: 10 जिलों में ट्रैफिक डायवर्जन लागू

कैसे हुआ हादसा

स्थानीय सूत्रों और पुलिस के अनुसार रविवार सुबह लगभग 4:15 बजे पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर किलोमीटर संख्या 59 के पास एक पिकअप गाड़ी किनारे खड़ी थी। संभवतः तकनीकी खराबी के कारण वह पिकअप वहां रुकी हुई थी। उसी समय हरियाणा से बिहार जा रही तेज रफ्तार एंबुलेंस ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि एंबुलेंस का अगला हिस्सा पिकअप में जा धंसा। मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी।

हादसे में कौन-कौन थे शामिल

हादसे में मरने वाले सभी लोग एंबुलेंस में सवार थे। मृतकों की पहचान की प्रक्रिया जारी है, लेकिन प्रारंभिक जानकारी के अनुसार वे हरियाणा और बिहार के निवासी हैं। घायल युवक को तत्काल नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां से हालत गंभीर देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

यह भी पढ़े : बैंकाक से लखनऊ पहुंचे दो यात्रियों के पास से 15.46 करोड़ की हाइड्रोपोनिक भांग बरामद

पुलिस ने संभाली स्थिति

शुकुल बाजार थाना प्रभारी ने बताया कि हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस दल मौके पर पहुंच गया। शवों को एंबुलेंस से बाहर निकाल कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। पुलिस ने क्रेन के माध्यम से दोनों वाहनों को हटवाकर यातायात सुचारू करवाया। फिलहाल मामले की जांच जारी है। थाना प्रभारी ने यह भी बताया कि मृतकों की पहचान और उनके परिजनों से संपर्क की प्रक्रिया चल रही है। मृतक बिहार के निवासी बताए जा रहे हैं, जो हरियाणा से डेड बॉडी लेकर गांव लौट रहे थे।

घटनास्थल का मंजर था दिल दहला देने वाला

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार एक्सप्रेस वे पर घटनास्थल का दृश्य बेहद भयावह था। टक्कर के बाद एंबुलेंस के परखच्चे उड़ गए थे और शवों की स्थिति अत्यंत दर्दनाक थी। आसपास के लोगों ने तुरंत बचाव कार्य शुरू किया और एंबुलेंस में फंसे लोगों को बाहर निकालने की कोशिश की। लेकिन तब तक पांच लोगों की सांसें थम चुकी थीं।

यह भी पढ़े : मुलायम सिंह के करीबी नेता का निधन, समाजवादी पार्टी में शोक की लहर

तेज रफ्तार बनी काल

यह हादसा एक बार फिर से तेज रफ्तार की खतरनाक सच्चाई को उजागर करता है। एक्सप्रेसवे पर चलने वाले अधिकांश वाहन उच्च गति से दौड़ते हैं, और कई बार ऐसी दुर्घटनाएं जानलेवा साबित होती हैं। एंबुलेंस जैसे ज़रूरी वाहन भी जब लापरवाही और तेज रफ्तार में चलें, तो हादसे की संभावना कई गुना बढ़ जाती है।

घायल युवक की स्थिति गंभीर

हादसे में घायल युवक को गंभीर चोटें आई हैं। उसे पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शुकुल बाजार ले जाया गया, लेकिन बाद में हालत गंभीर देख उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। डॉक्टरों के अनुसार उसकी हालत नाजुक बनी हुई है और उसे आईसीयू में रखा गया है। फिलहाल उसका इलाज जारी है।

पुलिस सतर्क

इस हादसे के बाद जिला प्रशासन ने सड़क सुरक्षा को लेकर सतर्कता बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर हाईवे पेट्रोलिंग को मजबूत किया गया है और भारी वाहनों की निगरानी बढ़ा दी गई है। पिकअप गाड़ियों के किनारे खड़े रहने की सूचना देने के लिए विशेष व्यवस्था पर भी विचार हो रहा है। हादसे की खबर फैलते ही क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। सोशल मीडिया पर लोगों ने घटना को लेकर दुख और आक्रोश दोनों ही जताए। कई लोगों ने सरकार और प्रशासन से मांग की कि एक्सप्रेसवे पर स्पीड लिमिट का सख्ती से पालन करवाया जाए और पर्याप्त चेतावनी संकेतक लगाए जाएं ताकि इस प्रकार की घटनाएं दोहराई न जाएं।

यह भी पढ़े : लखनऊ एयरपोर्ट पर यात्रियों की बढ़ी मुश्किलें, अहमदाबाद विमान हादसे से उड़ा शेड्यूल

क्या कहता है कानून

तेज रफ्तार, अनियंत्रित ड्राइविंग, और एक्सप्रेसवे पर खड़े वाहनों की जानकारी न देना ,ये सभी गंभीर लापरवाही की श्रेणी में आते हैं। अगर हादसे की जांच में यह सिद्ध होता है कि पिकअप चालक ने बिना कोई चेतावनी दिए गाड़ी खड़ी की थी या एंबुलेंस चालक तेज गति से लापरवाही पूर्वक वाहन चला रहा था, तो उन पर मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 279, 304A आदि के तहत मामला दर्ज हो सकता है।