
accident
अमेठी. गौरीगंज थाना क्षेत्र के मनीरामपुर गांव के पास अनियंत्रित एसयूवी ने बाइक सवार देवर भाभी को टक्कर मार दी जिसमें दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही भारी संख्या में भीड़ मौके पर इकट्ठा हो गई। नाराज ग्रामीणों ने सड़क पर जाम लगा दिया और एसयूवी को आग के हवाले कर दिया जिसके बाद मौके पर पहुंचे एसडीएम और सीओ ने किसी तरह परिजनों और ग्रामीणों को समझा बुझा कर शांत कराया।
जॉब पर जा रहे थे देवर-भाभी
जानकारी के अनुसार गौरीगंज कोतवाली के अत्ता नगर निवासी सूर्यभान सिंह (30) भाभी प्रतिभा सिंह (33) को बाइक से लेकर जॉब के लिए निकला था। भाभी प्रतिभा एक प्राइवेट हास्पिटल में व देवर एक स्कूल में जॉब करता था।
मुख्यालय से 5 KM दूर हुई दुर्घटना
अभी देवर-भाभी गौरीगंज कोतवाली से 5 किलोमीटर दूर मनीपुर गांव के पास पहुंचे ही थे कि गौरीगंज की ओर से आ रही हाई स्पीड XUV कार ने बाइक में टक्कर मार दोनों को रौंद दिया। घटना को देखते हुए आसपास के लोग गुस्सा उठे और कार का पीछा किया।
कार छोड़ फरार हुआ ड्राइवर
भीड़ को पीछे आता देख कार ड्राइवर ने कुछ दूर आगे जाकर कार सड़क पर छोड़ दिया और फरार हो गया। वहीं दौड़ रही भीड़ में दुर्घटना को लेकर आक्रोश इतना था कि भीड़ ने आव देखा न ताव और कार का शीशा तोड़ उसे आग के हवाले कर दिया।
मौके पर एएसपी ने पहुंचकर लोगों का गुस्सा किया शांत
उधर घटना के बाबत जैसे ही पुलिस को खबर लगी तो अमेठी जिले के एएसपी बी.सी. दुबे पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे।
उन्होंने भीड़ को समझाया-बुझाया और आरोपी कार ड्राइवर और मालिक के विरुद्ध कार्रवाई की बात कही, तब जाकर कहीं लोगों का गुस्सा शांत हुआ। इसके बाद पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
Published on:
12 Sept 2017 04:21 pm
बड़ी खबरें
View Allअमेठी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
