
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने किया विकास भवन की निर्माणाधीन बिल्डिंग का उद्घाटन, कांग्रेस ने लगाया यह आरोप
अमेठी. 2019 का चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे राजनीतिक पार्टियों का चुनावी रंग दिखने लगा है। वहीं अमेठी में हुए विकास कार्यों का श्रेय लेने की भी होड़ मची हुई है। 19 नवम्बर को केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी व डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के साथ लगभग आधा दर्जन मंत्रियों ने अमेठी में लगभग 80 करोड़ की परियोजनाओं का उदघाटन किया था। इसमें विकास भवन की एक इमारत भी शामिल है। इस विकास भवन को लेकर अमेठी में सियासत गर्मा गई है। एक तरफ कांग्रेस आरोप लगा रही है कि विकास भवन का अभी निर्माण कार्य पूरा भी नहीं हुआ है फिर भी केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने इसका उद्घाटन कर दिया।
8 करोड़ के विकास भवन का उद्घाटन
दरअसल, बीते सोमवार को करोड़ों की सौगात देने आई भाजपा की टीम ने स्वास्थ्य केंद्र,पावर हाउस, 50 सड़कों समेत जिले के विकास की धुरी कहे जानी वाले विकास भवन का उद्घाटन किया। 2010 में जिला बनने के बाद अपना विकास भवन नही था और फ़ौरी तौर पर वन विभाग के ऑफिस को विकास भवन बनाकर काम चलाया जारहा था। विकास भवन निर्माण के लिए 31 जनवरी 2014 को अधिसूचना जारी की गई और निर्माण के लिए 8 करोड़ से अधिक का बजट पास किया गया। बजट पास होने के बाद 16 जनवरी को शिलान्यास किया गया और काम पूरा करने के लिए मार्च 2016 का समय निर्धारित किया गया। लेकिन निर्धारित समय से ढाई साल से ज्यादा का समय बीत जाने के बाद विकास भवन को पूरी तरह से तैयार नहीं किया जा सका।19 नवंबर को अमेठी दौरे पर आई केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और डिप्टी सीएम केशव मौर्य समेत केंद्रीय राज्य मंत्री विजय सांपला,ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा, राज्यमंत्री मोहसिन रजा, सुरेश पासी, मंत्री महेंद्र सिंह की उपस्थित में गौरीगंज के नवोदय विद्यालय में अमेठी को करोड़ो की सौगात दी। उसी सौगात में आठ करोड़ की लागत से बने विकास भवन का भी उद्द्घाटन किया गया।
कांग्रेस के जिला अध्यक्ष योगेन्द्र मिश्रा का कहना है कि भारतीय जनता पार्टी और उनके मंत्री का काम यही है। उन्होंने कहा कि मानक के अनुसार काम भी नहीं हो रहे हैं और इनको श्रेय लेने की होड़ और पत्थर लगाने की होड़ लगी है। चाहे भाजपा के चाहे प्रदेश के मंत्री हो या केंद्र के मंत्री हों, पिछले विगत सप्ताह में एक दर्जन मंत्री अमेठी आए और लगभग 60 से 70 करोड़ की ऐसी योजनाओं का लोकार्पण किया, जिसका पूरी तरह से कुछ पता वता नहीं है। अभी विकास भवन की बात है, जिसमें कार्यदाई संस्था ने विभाग को हैंड ओवर भी नहीं किया है। इसके पश्चात भी उसका लोकार्पण हो गया। अभी बाउंड्री का काम बाकी है, पेयजल का काम बाकी है।
कमी पाई जाने पर होगी जांच
वहीं, बीजेपी जिला अध्यक्ष उमा शंकर ने कहा कि स्मृति ईरानी ने 19 नवम्बर को विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन किया था। इसमे विकास भवन का भी उद्घटान किया था। विकास भवन जहां बना है वहां सभी कार्यालय चल चल रहा है। अगर इसमें कोई कमी पाई जाती है, तो उसकी जांच करवाकर उसे पूरा किया जाएगा।
Updated on:
30 Nov 2018 06:12 pm
Published on:
30 Nov 2018 01:05 pm
बड़ी खबरें
View Allअमेठी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
