25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बेमौसम बारिश: 1 से 5 मार्च तक बारिश, आंधी की चेतावनी, IMD Alert

बेमौसम बारिश: छोटा ब्रेक और जल्द ही एक और बारिश का दौर शुरू होने वाला है जिसको लेकर मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है। साथ ही कई राज्यों और जिलों में होने वाली हलचलों को लेकर अलर्ट भी जारी किया है।

2 min read
Google source verification

अमेठी

image

Ritesh Singh

Feb 29, 2024

UP Weather Update

UP Weather Update

Rain, thunderstorm warning from 1 to 5 March, IMD Alert: फरवरी महीने में लगातार मौसम में बदलाव के व्यार जारी है। आने वाले 24-48 धंटो में सम्पूर्ण इलाके में एक बार फिर से बड़े पैमाने पर मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। मौसम विशेषज्ञ अतुल कुमार सिंह ने बताया कि साल 2024 के जनवरी माह से ही लगातार मौसम में बदलाव और तापमान में उतार चढाव देखने को मिला उपरी वायुमंडल की जेट धाराओं के दक्षिणावर्त होने से सम्पूर्ण मैदानी राज्यों में रिकॉर्ड तोड ठंड ने तेवरों को प्रचंड किया पर्वतीय क्षेत्रों के निवासी बर्फबारी को और मैदानी राज्यों के निवासी बारिश को तरसे ।

पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से तापमान में गिरावट

फरवरी महीने में के पहले पखवाड़े में मौसम आमतौर पर शुष्क रहा तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिलीं दुसरे पखवाड़े में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से उत्तरी पर्वतीय क्षेत्रों लगातार बर्फबारी और मैदानी राज्यों में बारिश ओलावृष्टि की गतिविधियों से तापमान में गिरावट देखने को मिलीं यानी हरियाणा एनसीआर दिल्ली में लगातार ठंड बरकरार है । वर्तमान परिदृश्य में भी भी लगातार मौसम में बदलाव और तापमान में उतार चढाव जारी है। मार्च के प्रथम सप्ताह में भी मौसम में बड़े पैमाने पर बदलाव देखने को मिलेगा। आमतौर पर फाल्गुन माह में तापमान में बढ़ोतरी और धीरे धीरे मौसम गर्म होने लगता है।

1 से 5 मार्च तक बारिश , आंधी की चेतावनी

1-मार्च 18.0 32.0 आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और बारिश या आंधी या धूल भरी आंधी की संभावना है

2-मार्च 16.0 32.0 आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और बारिश या आंधी या धूल भरी आंधी की संभावना है

3-मार्च 15.0 31.0 धूल भरी आँधी या तूफ़ान

4-मार्च 15.0 31.0 धुंध

5-मार्च 15.0 31.0 धुंध

उत्तर प्रदेश सहित कई राज्यों में बारिश और ओले का अलर्ट

. 1 मार्च को पश्चिमी उत्तर प्रदेश, राजस्थान में, 2 मार्च को हरियाणा और पंजाब में, और 2 और 3 मार्च को उत्तर प्रदेश में बारिश की संभावना है यहां एक दो स्थानों पर ओलावृष्टि भी संभव है

. 2 मार्च को उत्तराखंड में कहीं-कहीं भारी बारिश और बर्फबारी संभव है।

. पंजाब में भी 2 मार्च को हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है।

. 1 से 3 मार्च के बीच हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के अलग-अलग इलाकों में ओलावृष्टि की गतिविधियां संभव हैं।

क्यों बदलेगा मौसम

. जम्मू-कश्मीर-लद्दाख-गिलगित-बाल्टिस्तान-मुजफ्फराबाद, मध्य महाराष्ट्र और मराठवाड़ा में अलग-अलग स्थानों पर बिजली गिरने के साथ आंधी आने की संभावना है।

.केरल में अलग-अलग स्थानों पर गर्म और आर्द्र मौसम की संभावना है।

. कोमोरिन क्षेत्र से सटे मन्नार की खाड़ी, उत्तर-पूर्व अरब सागर और निकटवर्ती उत्तर-पश्चिम अरब सागर में 45-55 किमी प्रति घंटे से लेकर 65 किमी प्रति घंटे की तेज गति से हवा चलने की संभावना है।