
अमेठी में एक मुस्लिम परिवार की बेटी की शादी का कार्ड चर्चा में आ गया है। कार्ड के मशहूर होने की वजह उस पर छपी तस्वीर है। तस्वीर को जो भी देख रहा है वो हैरान हो जा रहा है। ये कार्ड सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
यूपी के अमेठी में एक मुस्लिम परिवार की बेटी की शादी का कार्ड इन दिनों काफी चर्चा में है। कार्ड के चर्चित होने की वजह उस पर छपी एक फोटो है। इस फोटो को जिसने भी देखा वही हैरान रह गया। लोग तरह-तरह की बातें करने लगे। दरअसल मुस्लिम परिवार की बेटी की शादी के लिए एक परिवार ने कार्ड छपाए थे। कार्ड पर हिंदू देवी-देवताओं की फोटो छपी थी, जो काफी चर्चा का विषय बन गई। शादी का कार्ड अब सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है।
सिंहपुर ब्लॉक के अल्लादीन गांव के शब्बीर टाइगर की बेटी सायमा बानो की शादी 8 नवंबर को होनी है। इस शादी के कार्ड में हिंदू देवी-देवताओं की तस्वीरें छपवाई गई हैं, जिस पर इलाके में चर्चा हो रही है। खासतौर पर गणेश भगवान की तस्वीर पर लोग अलग-अलग प्रतिक्रिया दे रहे हैं। यह कार्ड सोशल मीडिया पर भी वायरल हो चुका है। शब्बीर ने बताया कि कार्ड में भगवान गणेश के साथ-साथ कृष्ण और राधा की तस्वीरें भी हैं।
शादी का आयोजन रायबरेली जनपद के महाराजगंज थाना क्षेत्र के सेनपुर गांव के इरफान से हुआ है। शब्बीर का कहना है कि उन्होंने कार्ड पर हिंदू देवी-देवताओं की तस्वीरें इसलिए छपवाई हैं ताकि समाज में एक सकारात्मक संदेश जाए और भाईचारे की भावना को बढ़ावा मिले। उनका मानना है कि इस कदम से हिंदू-मुस्लिम एकता को बल मिलेगा और लोग एक-दूसरे के धार्मिक मान्यताओं का सम्मान करेंगे।
जब शब्बीर से यह पूछा गया कि इस निर्णय पर समाज के लोग क्या कहेंगे, तो उन्होंने कहा कि उन्हें इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता। उनका मकसद सिर्फ एक अच्छा संदेश देना और समाज में सामूहिक सौहार्द को बढ़ाना है।
Updated on:
22 May 2025 01:27 pm
Published on:
06 Nov 2024 09:44 pm
बड़ी खबरें
View Allअमेठी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
