1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajiv Gandhi Death Anniversary: जब राजीव गांधी के खिलाफ गोद में बच्चा लिए चुनावी मैदान में उतर गई थीं छोटी बहू, हुई थी जमानत जब्त

Rajiv Gandhi Death Anniversary: आगरा में रात को राजीव गांधी ने की थी चुनावी जनसभा, पांच दिन बाद हो गई थी हत्या

3 min read
Google source verification

अमेठी

image

Aman Pandey

May 21, 2023

when pm rajiv gandhi faced political challenge from sister-in-law mane

Rajiv Gandhi Death Anniversary: पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की आज यानी 21 मई को पुण्यतिथि है। साल 1991 में आज ही के दिन तमिलनाडु में लिट्टे के आतंकियों ने उनकी हत्या कर दी थी। हत्या से पांच दिन पहले यानी 16 मई को राजीव गांधी आगरा के रामलीला मैदान आए थे। रात में उन्होंने चुनाव जनसभा को संबोधित किया था।

5 दिन बाद, यानी 21 मई 1991 को धनु नाम की युवती ने तमिलनाडु के ही श्रीपेरंबदूर में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के पैर छुए तो एक बड़ा बम धमाका हुआ, जिसमें राजीव की मौत हो गई। धनु एक मानव बम थी, जिसे LTTE ने राजीव की हत्या के लिए चुना था। राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर जानते हैं उनके जीवन से जुड़ी कुछ रोचक बातें।

यह भी पढ़ेंः रिंकू सिंह के रूप में मिला नया धोनी! तूफानी पारी खेल लूटी वाह-वाही, डेथ ओवर में छक्के लगाने में माहिर

कांग्रेस के लिए बहुत मुश्किलों भरा था 1984
साल 1984 कांग्रेस पार्टी के लिए बहुत मुश्किलों भरा था। 31 अक्टूबर 1984 को देश की तत्कालीन प्रधानमंत्री और कांग्रेस अध्यक्ष इंदिरा गांधी की हत्या उनके ही अंगरक्षकों ने कर दी थी। इसके बाद राजीव गांधी देश के प्रधानमंत्री बनाए गए। तब राजीव दुखों के पहाड़ में दबे हुए थे। उनके पास अपने और अपनों के लिए भी वक्त नहीं रह गया था।

इंदिरा गांधी की हत्या की सहानुभूति चाहते थे भुनाना
पार्टी के नेताओं ने उन्हें आम चुनाव कराने की सलाह दी। वे इंदिरा गांधी की हत्या की सहानुभूति चुनावों में भुनाना चाहते थे। आखिरकार, उन्होंने 26 दिसंबर 1984 को चुनाव कराने की तारीख निर्धारित कर दी। वह उस वक्त अमेठी से सांसद थे। अपने छोटे भाई संजय गांधी की विमान दुर्घटना में मौत होने के बाद इस सीट पर हुए उपचुनाव में 1981 में राजीव पहली बार इस सीट से सांसद बने थे।

राजीव गांधी के खिलाफ उम्मीदवार थीं मेनका गांधी
राजीव चाहते थे कि सोनिया गांधी उनके साथ अमेठी के निर्वाचन क्षेत्र में प्रचार के लिए जाएं, जहां मेनका गांधी यानी राजीव के छोटे भाई संजय गांधी की पत्नी अपने बेटे वरुण गांधी को गोद में लिए प्रतिद्वंद्वी बनकर चुनावी मैदान में बतौर निर्दलीय उम्मीदवार खड़ी थीं। जेवियर मोरो की किताब 'द रेड साड़ीज' के मुताबिक सोनिया गांधी तब सिर्फ मेनका की जेठानी नहीं, बल्कि देश के प्रधानमंत्री की पत्नी थीं। वह उस भूमिका का चयन कर पाने में बहुत असहज थीं, जो अधिकांश महिलाओं के लिए गर्व और संतुष्टि की बात हो सकती है। जेवियर मोरो ने लिखा है कि राजीव गांधी के इस प्रस्ताव से सोनिया गांधी उदास हो गई थीं।

दरअसल, संजय गांधी की मौत के बाद मेनका गांधी चाहती थीं कि उस सीट से वो चुनाव लड़ें, लेकिन तब इंदिरा गांधी ने पार्टी नेताओं की सलाह पर राजीव गांधी को इसी सीट से चुनावी मैदान में उतारते हुए उनकी राजनीति में एंट्री करवाई थी। तब कहा जाता है कि कई साधु संतों ने इंदिरा गांधी को सलाह दी थी कि राजीव को विमान उड़ाने न दें।

यह भी पढ़ेंः यूपी में मौसम खराब, 48 घंटे बाद तेज बारिश के आसार, मौसम विभाग का अलर्ट

इंदिरा गांधी की हत्या के बाद सामने आया था परिवारिक विवाद
इंदिरा गांधी की हत्या के बाद गांधी-नेहरू परिवार कलह सड़क पर आ गई और 1984 के लोकसभा चुनाव में मेनका गांधी ने खुली जंग का ऐलान कर दिया। तब उनके एक समर्थक ने कहा था कि मेनका की लड़ाई एक सांसद के खिलाफ नहीं बल्कि देश के प्रधानमंत्री के खिलाफ है।

आपका दहिना हाथ राजीव...
परिवार की इस लड़ाई में तब अमेठी के हर घर की दीवार, चाहे वह मिट्टी की रही हो या ईंट की रही हो, राजीव के पक्ष में नारों से पट गई थीं। उन दीवारों पर लिखा था- आपका दहिना हाथ राजीव, अमेठी का नाम विकास, विकास का नाम राजीव और तारकी के साथ चलो, राजीव के साथ चलो। इस चुनाव में मेनका गांधी की जमानत जब्त हो गई थी।