प्रयागराज के श्रृंगवेरपुर ब्लॉक में तैनात ग्राम पंचायत अधिकारी उमेश चंद्र गुप्ता ने सोमवार को सल्फास खाकर जान दे दी। उनकी मौत की खबर से ब्लॉक में हड़कंप मच गया और पूरे विभाग में शोक फैल गया।
प्रयागराज के श्रृंगवेरपुर ब्लॉक में तैनात ग्राम पंचायत अधिकारी उमेश चंद्र गुप्ता की सोमवार को सल्फास खाकर मौत हो गई। इस खबर से ब्लॉक मुख्यालय में हड़कंप मच गया और पूरे विभाग में शोक की लहर दौड़ गई।
उमेश चंद्र गुप्ता, राजरूपपुर के निवासी थे और वर्तमान में सराय राह कोरारी, नसीरपुर दरगाह, कोरारी, मारूफपुर और पिपरौंध इन पांच ग्राम सभाओं की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। बताया जा रहा है कि वह श्रृंगवेरपुर के भगवतीपुर गांव स्थित शर्मा मार्केट में एक कमरा किराए पर लेकर रहते थे।
सोमवार को रोज की तरह वह कमरे पर पहुंचे। दोपहर के समय अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई। उन्होंने खुद मकान मालिक के बेटे विजय कुमार को बताया कि उन्होंने सल्फास खा लिया है। यह सुनकर विजय तुरंत उन्हें इलाज के लिए पास के निजी अस्पताल ले गए, लेकिन वहां डॉक्टरों ने इलाज करने से मना कर दिया।
इसके बाद उन्हें सीएचसी कौड़िहार ले जाया गया। इसी दौरान विजय ने खंड विकास अधिकारी लीलाधर शुक्ला और उमेश के परिजनों को घटना की सूचना दी। ब्लॉक के अन्य अधिकारी भी अस्पताल पहुंच गए और उन्हें इलाज के लिए ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उमेश ने दम तोड़ दिया।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। हालांकि अब तक आत्महत्या की वजह साफ नहीं हो सकी है। परिजनों और सहयोगियों का कहना है कि उमेश पिछले कुछ दिनों से मानसिक रूप से परेशान थे। उमेश की मौत से उनके सहकर्मी गहरे सदमे में हैं। उन्हें एक मिलनसार और कर्तव्यनिष्ठ कर्मचारी बताया जा रहा है।