उज्जैन

मोबाइल गेमिंग से करोड़पति बना उज्जैन का आर्यन, जीते 1 करोड़ 25 लाख

Gaming Success Story: मध्यप्रदेश के उज्जैन में रहने वाला एक साधरण परिवार का युवक मोबाइल गेमिंग से करोड़पति बन गया है। देशभर में इस युवक की खूब चर्चा हो रही है।

less than 1 minute read
Jul 08, 2025
Gaming Success Story (फोटो सोर्स : @realmeIndia)

Gaming Success Story: मध्यप्रदेश के उज्जैन में रहने वाला एक साधरण परिवार का युवक मोबाइल गेमिंग से करोड़पति बन गया है। देशभर में इस युवक की खूब चर्चा हो रही है। 20 साल का आर्यन चौहान(Ujjain Aryan Chauhan) आज देश के लाखों युवाओं की प्रेरणा बन चुका है। दिल्ली में हुए बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया(BMPS 2025) के ग्रैंड फिनाले में आर्यन ने 1 करोड़ 25 लाख की इनामी राशी अपने नाम की है।

दिल्ली में चमके आर्यन चौहान

बता दें कि, BGMI प्रो सीरीज 2025 का फाइनल दिल्ली के यशोभूमि सेंटर में 4 से 6 जुलाई तक आयोजित हुआ था, जिसमें देशभर से कुल 16 टीमों ने हिस्सा लिया था। इसमें आर्यन चौहान की टीम भी शामिल थी। आर्यन की टीम में उज्जैन के अलावा देवास, सूरत और रांची के भी खिलाड़ी शामिल थें। फाइनल जीतने के बाद अब ये टीम सऊदी अरब में होने वाली अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेगी। इस प्रतियोगिता में जीतने वाली टीम को लगभग 605 करोड़ रुपए पुरस्कार के तौर पर दी जाएगी।

लॉकडउन में की कड़ी मेहनत

बता दें कि, लॉकडाउन के दौरान आर्यन(Ujjain Aryan Chauhan) ने अपने स्किल्स को निखारना शुरू किया। सालों की प्रैक्टिस की ही परिणाम है कि, आज आर्यन चौहान का नाम अब सिर्फ गेमिंग की दुनिया में नहीं, बल्कि पूरे भारत में चर्चा का विषय है। उनकी जीत से पूरे उज्जैन को गर्व है। आर्यन की सफलता ने उन्हें सोशल मीडिया सेंसेशन बना दिया है।

Published on:
08 Jul 2025 03:18 pm
Also Read
View All

अगली खबर