19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Indigo Emergency Landing: इंदौर में इंडिगो फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग, मचा हड़कंप

Indigo Emergency Landing: मंगलवार को इंदौर से रायपुर जा रही इंडिगो की फ्लाइट में अचानक हड़कंप मच गया।

less than 1 minute read
Google source verification
Indigo Emergency Landing

Indigo Emergency Landing (फोटो सोर्स : @IndiGo6E)

Indigo Emergency Landing: मंगलवार को इंदौर से रायपुर जा रही इंडिगो की फ्लाइट में अचानक हड़कंप मच गया। यात्रियों को फ्लाइट में अचानक जोर के झटके महसूस होने लगे। इसके बाद विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। साथ ही फ्लाइट रद्द कर दी गई और उसकी तकनीकी जांच शुरू हुई।

ये भी पढ़े- एमपी में सरकारी कर्मचारियों को बड़ा झटका, 'प्रमोशन में आरक्षण' पर लगी रोक

आने लगे फॉल्स अलार्म के संकेत

जानकारी के मुताबिक, मंगलवार सुबह 6:30 बजे इंदौर से रायपुर जा रही इंडिगो की फ्लाइट 6E 7295 ने टेक ऑफ किया था। लेकिन उड़ान भरने के करीब आधे घंटे बाद ही फ्लाइट में फॉल्स अलार्म के संकेत आने लगे। इसके चलते इंदौर के देवी अहिल्या विमानतल पर इंडिगो फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी।

इंडिगो की फ्लाइट 6E 7295 सुबह 6:35 बजे इंदौर से रवाना होती है और सुबह 8:30 बजे रायपुर पहुंचती है। यही फ्लाइट 6E 7296 रायपुर एयरपोर्ट से सुबह 10:30 बजे रवाना होकर दोपहर करीब 12 बजे इंदौर आती है।फ्लाइट निरस्त की गई । यात्रियों को रिफंड या रिशेडूअल का ऑप्शन दिए गए है।

यात्रियों में डर का माहौल

तकनीकी खराबी के चलते विमान में अचानक झटके महसूस होने लगे। इससे विमान में बैठे सभी यात्री काफी घबरा गए। हालांकि पायलेट ने जोखिम उठाने के बजाए फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग कराने का फैसला लिया। फिलहाल सभी यात्री सुरक्षित है।