अगार मालवा

एमपी के निजी स्कूलों में बच्चों को मिलेगा फ्री एडमिशन, बस इन बातों का रखना होगा ध्यान!

mp news: मध्य प्रदेश में साल 2025-26 के लिए आरटीई अधिनियम में फ्री एडमिशन प्रक्रिया कार्यक्रम घोषित कर दिया है। इसके तहत कुछ विशेष श्रेणी में आने वाले बच्चों का निजी स्कूलों में प्रवेश बिलकुल नि:शुल्क होगा।

less than 1 minute read

free admission in private schools: आर्थिक रूप से कमजोर व वंचित वर्ग के बच्चों के लिए निजी स्कूलों में नि: शुल्क शिक्षा पाने का अवसर खुल गया है। सत्र 2025-26 के लिए आरटीई अधिनियम में नि: शुल्क प्रवेश प्रक्रिया कार्यक्रम घोषित कर दिया है।

ये भी पढ़ें

अच्छी फोटो नहीं आई तो दोबारा किया ट्राई और तगाड़ी समेत गहरे गड्ढे में जा गिरे डॉक्टर साहब

सीटें होंगी आरक्षित

योजना में प्रदेश के मान्यता प्राप्त निजी गैर-अनुदान प्राप्त स्कूलों में 25 प्रतिशत सीटें आरक्षित रहेंगी। आवेदन प्रक्रिया 7 से 21 मई तक पूरी तरह ऑनलाइन रहेगी। स्कूलों का आवंटन 29 मई को लॉटरी के माध्यम से होगा। प्रक्रिया पारदर्शी व डिजिटल होगी।

शिक्षा विभाग 5 मई को मान्यता प्राप्त निजी स्कूलों और आरक्षित सीटों की जानकारी वेबसाइट पर जारी करेगा। आवेदन के साथ जन्म, निवास, बीपीएल प्रमाण-पत्र तथा माता-पिता के पहचान-पत्र को अपलोड करना अनिवार्य रहेगा। आवेदन के बाद 7 से 23 मई तक दस्तावेजों का मूल सत्यापन संबंधित जनशिक्षा केंद्रों पर होगा।

सूची होगा तैयार

सत्यापन उपरांत योग्य अभ्यर्थियों की सूची तैयार होगी। स्कूल आवंटन के बाद अभिभावकों को एसएमएस के माध्यम से सूचना मिलेगी। इसके बाद 2 से 10 जून तक विद्यार्थियों को उपस्थिति दर्ज करानी होगी तथा मोबाइल एप के माध्यम से रिपोर्टिंग भी करनी होगी। योजना का लाभ केवल मप्र के मूल निवासी बीपीएल या वंचित समूह के बच्चों को मिलेगा।

इस प्रकार तय किए गए

नर्सरी: 3 वर्ष से 4 वर्ष 6 माह, केजी-14 वर्ष से 5 वर्ष 6 माह, केजी-2: 5 वर्ष से 6 वर्ष 6 माह व कक्षा-1:6 वर्ष से 7 वर्ष 6 माह। गलत जानकारी देने या अधूरे दस्तावेज प्रस्तुत करने पर आवेदन निरस्त हो जाएगा।

ये भी पढ़ें

‘ब्रॉडगेज रेलवे ट्रैक’ का रास्ता साफ, वन विभाग ने जारी की एनओसी

Updated on:
16 Jul 2025 11:20 am
Published on:
28 Apr 2025 12:47 pm
Also Read
View All

अगली खबर