Agra Dipti Sharma: विमेंस वनडे वर्ल्ड कप फाइनल में आगरा की ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने दमदार अर्धशतक लगाकर पूरे देश को गौरवान्वित कर दिया। केंद्रीय मंत्री एस.पी. सिंह बघेल ने दीप्ति के परिवार संग मैच देखा और कहा कि यह जीत 1983 जैसी ऐतिहासिक छाप छोड़ेगी।
Agra Dipti Sharma: भारत की महिला क्रिकेट टीम ने इतिहास रच दिया है। महिला वनडे विश्व कप 2025 के फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को 52 रन से मात देकर अपना पहला वनडे विश्व कप खिताब जीत लिया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 50 ओवर में सात विकेट पर 298 रन बनाए। जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम 246 रन पर ही सिमट गई। ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पांच विकेट झटक कर मैच भारत के पक्ष में कर दिया।
विमेंस वनडे वर्ल्ड कप फाइनल में आगरा की स्टार ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने शानदार अर्धशतक लगाकर पूरा देश को गर्व से भर दिया। उनकी पारी इतनी प्रभावशाली थी कि केंद्रीय मंत्री एस.पी. सिंह बघेल खुद दीप्ति के घर पहुंचे और परिवार के साथ बैठकर मैच देखा। एक मीडिया चैनल से बातचीत में मंत्री बघेल ने कहा कि टीम इंडिया का प्रदर्शन ऐतिहासिक है और दीप्ति की पारी जीत में निर्णायक भूमिका निभाएगी। उन्होंने कहा- "1983 के बाद जो असर क्रिकेट ने देश पर डाला था, वही प्रभाव अब हमारी बेटियों के खेल से दिखाई देगा।"
फाइनल मुकाबले से पहले भारत की विश्व विजेता टीम का हिस्सा रहीं अवधपुरी निवासी दीप्ति शर्मा के घर का माहौल रविवार को कुछ अलग था। दीप्ति के घर में सुबह से ही हलचल थी। मां सुशीला शर्मा बेटी के विश्व विजेता बनने के लिए पूजा-पाठ में जुट गई थीं। वह अपने आराध्य से बेटी को विश्व विजेता बनाने के लिए काफी देर तक प्रार्थना करती रहीं। देर रात जैसे ही भारत विश्व विजेता बना, दीप्ति के घर में बैठा हर शख्स खुशी से उछल पड़ा। पिता श्रीभगवान शर्मा मां सुशीला शर्मा की आंखें छलक उठीं। विश्व विजेता बेटी के माता-पिता बनने का अहसास दोनों को वो खुशी दे रहा था जो आजतक आगरा में किसी क्रिकेटर के माता-पिता को नहीं मिली थी।
दीप्ति शर्मा के परिवार ने जीत की कामना के लिए विशेष पूजा की। पिता ने कॉलोनी के लोगों के साथ सुंदरकांड का पाठ किया, जबकि मां सुशीला शर्मा ने मातृशक्ति और भारत की जीत के लिए पूजा-अर्चना की। उन्होंने कहा कि मैंने बेटी को अंदर से मजबूत किया है। जब उसके हाथ में बल्ला या गेंद होगी तो हर कोई उसका खेल देखकर गर्व करेगा। आज जीत हमें हर हाल में चाहिए… चक दे इंडिया।
दीप्ति शर्मा के दम पर भारतीय बेटियां विश्व चैंपियन बन गईं। इसने आगरा की जीत की खुशी को दोगुने उत्साह से भर दिया। टीवी स्क्रीन, मोबाइल पर नजरें जमाए क्रिकेट प्रेमी सड़कों पर निकल आए। पटाखों से आकाश को रोशनी से भर दिया।
अमरोहा के युवा चित्रकार जुहैब खान ने टीम इंडिया की खिलाड़ियों को समर्पित 6 फीट ऊंची कोयले की कलाकृति बनाई। इस चित्र में खिलाड़ियों के संघर्ष, मेहनत और जज्बे को उकेरा गया। चित्र के नीचे उन्होंने लिखा- "भारतीय महिला टीम विजयी भवः"। यह पेंटिंग सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है और महिला टीम के सम्मान में एक कलात्मक योगदान के रूप में सामने आई है।