थाना डौकी पुलिस ने नकली नोट छापने वाले एक युवक को अरेस्ट किया है। प्रिंटर की मदद से नकली नोट छापकर बाजारों में इसे खपाया जा रहा था।
Fake Currency in Agra: थाना डौकी पुलिस ने नकली नोट छापने वाले एक युवक को अरेस्ट किया है। अरेस्ट किए गए युवक का नाम रामनिवास बताया गया है।
आगरा में नकली नोट बनाने का मामला सामने आया है। बाजार में नकली नोटों की खेप पहुंचाने वाले एक शक्स को पुलिस ने अपनी गिरफ्त में लिया है। आपको बता दें कि प्रिंटर की मदद से नकली नोट छापकर लोकल बाजारों में इन्हें तेजी से खपाया जा रहा था।
थाना डौकी पुलिस ने नकली नोट छापने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए युवक का नाम रामनिवास बताया गया है। पुलिस ने इस युवक के पास से सौ रुपये के 99 नोट बरामद किए हैं। इसके साथ पुलिस को मौके से प्रिंटर जिससे नकली नोट छापा जा रहा था और पांच बोतल इंक भी बरामद की गई है। एक और आरोपी अच्छेलाल की भी तलाश पुलिस कर रही है।