आगरा

Agra News: SIR के लिए बचे महज 7 दिन, हेल्प डेस्क से लेकर अतिरिक्त स्टाफ तक सक्रिय

Agra SIR Update: आगरा में SIR प्रक्रिया को तेज़ करने के लिए प्रशासन ने अतिरिक्त स्टाफ तैनात किया है और बूथ स्तर पर हेल्प डेस्क सक्रिय की गई हैं।

1 minute read
Nov 28, 2025
SIR: 4 दिसंबर तक जमा करना है फॉर्म। Image Source - Pinterest

SIR up form submission crisis agra: आगरा जिले में विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) प्रक्रिया को समय पर पूरा करने के लिए प्रशासन ने कार्य में तेजी ला दी है। जिले की नौ विधानसभा क्षेत्रों में चल रहे SIR अभियान में मतदाताओं तक गणना फॉर्म पहुँचाने और उन्हें जमा कराने के लिए कई सुधारात्मक कदम उठाए गए हैं।

ये भी पढ़ें

हापुड़ की चौंकाने वाली घटना: 50 लाख के लिए पुतले का अंतिम संस्कार; कफन में छिपे राज ने पर मचाई सनसनी

कमज़ोर बीएलओ की मदद के लिए अतिरिक्त कर्मचारी लगाए गए

जिन बीएलओ की गति सामान्य से कम पाई गई, उनके सहयोग के लिए प्रशासन ने दो-दो अतिरिक्त कर्मचारियों की नियुक्ति कर दी है। इससे फॉर्म वितरण और जमा प्रक्रिया में तेज़ी आ रही है। अधिकारियों का कहना है कि यह कदम मतदाताओं की सुविधा सुनिश्चित करने और समय पर प्रक्रिया पूरी कराने में बेहद प्रभावी साबित हो रहा है।

निर्वाचन विभाग ने समय-सीमा स्पष्ट की

चुनाव अधिकारियों ने मतदाताओं को सलाह दी है कि वे निर्धारित अंतिम तिथि (चार दिसंबर) से पहले अपने फॉर्म जमा कर दें ताकि उनका मताधिकार पूरी तरह सुरक्षित रहे।

बूथ स्तर पर हेल्प डेस्क सक्रिय

मतदाताओं की सुविधा के लिए बूथ स्तर पर हेल्प डेस्क और कैंप लगाए जा रहे हैं। जिन लोगों को गणना फॉर्म नहीं मिले हैं, वे आयोग की वेबसाइट से फॉर्म डाउनलोड कर सीधे जमा कर सकते हैं।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि सभी बीएलओ के कार्य की समीक्षा लगातार की जा रही है और हर मतदाता को सुविधा देने के लिए विशेष टीम मैदान में सक्रिय है। उन्होंने मतदाताओं से आग्रह किया कि वे अंतिम तिथि का इंतजार न करते हुए जल्द से जल्द फॉर्म जमा करें।

मतदाता जागरूक होकर फॉर्म जमा कर रहे

कई क्षेत्रों के निवासी स्वयं आगे आकर फॉर्म भर रहे हैं और आवश्यक जानकारी अपडेट करा रहे हैं। प्रशासन का कहना है कि लोगों की यह जागरूकता SIR प्रक्रिया को सफल बनाने में अहम भूमिका निभा रही है।

Updated on:
28 Nov 2025 12:27 pm
Published on:
28 Nov 2025 10:41 am
Also Read
View All

अगली खबर