UP Police constable Exam 2024: यूपी पुलिस कांस्टेबल री एग्जाम आज यानी शुक्रवार से शुरू हो चुका है। इसी बीच आगरा में एक मुन्ना भाई पकड़ा गया है, जो दूसरे अभ्यर्थी के जगह पर पेपर दे रहा था।
UP Police constable Exam 2024: उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2024 के लिए पहली पाली का पेपर खत्म हो गया है। इसी दौरान आगराके साकेत इंटर कॉलेज में एक मुन्ना भाई को गिरफ्तार किया है, जो दूसरे अभ्यर्थी के जगह पर पेपर दे रहा था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करके आगे की विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी फर्जी आधार पर परीक्षा दे रहा था। जांच के दौरान एग्जाम हॉल में AI की मदद से उसे पकड़ लिया गया। आरोपी अभ्यर्थी हाथरस का रहने वाला है और उसका नाम विमल है। वह पहले भी दूसरे की जगह पर परीक्षा दे चुका है। वहीं, रायबरेलीमें एक अभ्यर्थी ब्लू टूथ लगाकर पेपर सॉल्व करते हुए पकड़ा गया है।
यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा 17 और 18 फरवरी को आयोजित की गई थी। लेकिन 24 फरवरी को राज्य सरकार ने परीक्षा को रद्द कर दिया था, क्योंकि इसका प्रश्नपत्र लीक हो गया था। सरकार ने निर्देश दिया कि परीक्षा छह महीने के अंदर फिर से आयोजित की जाएगी। अब आज यानी शुक्रवार से दोबारा परीक्षा शुरू हो गई है।
यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2024 की री- परीक्षा 23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त तक उत्तर प्रदेश के 67 केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। हर दिन दो शिफ्ट में परीक्षा होगी। पहली शिफ्ट सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक। उम्मीदवारों को शिफ्ट शुरू होने से 2 घंटे पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा। परीक्षा शुरू होने से 30 मिनट पहले प्रवेश द्वार बंद कर दिया जाएगा और उसके बाद किसी भी उम्मीदवार को प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी।