अहमदाबाद

निकोल में ट्रक के नीचे लेटा युवक, दी जान

जैसे ही ट्रक स्टार्ट हुआ वैसे ही पहियों के नीचे सो गया था युवक, होटल में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हुई घटना

2 min read
Ahmedabad news

अहमदाबाद शहर के निकोल इलाके में बुधवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। एक ट्रक के नीचे लेटकर 35 वर्षीय युवक ने अपनी जान दे दी। यह पूरी घटना पास में ही होटल के सीसीटीवी कैमरों में कैद हुई है। अभी तक मृतक की पहचान नहीं हुई है। शव को पोस्ट मार्टम के बाद कोल्ड रूम में रखा गया है। ओढव पुलिस ने इस संबंध में आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया है।पुलिस के मुताबिक यह घटना बुधवार सुबह पौने 9 बजे की है। सीसीटीवी कैमरों के आधार पर देखा जाए तो ऐसा प्रतीत होता है कि युवक ने आत्महत्या की है। फिर भी इस संबंध में मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू की है।

ओढव थाने के पुलिस निरीक्षक पी एन झिंझुवाडिया ने बताया कि घटना के निकट पाम नामक होटल है। इस होटल पर ही सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। आत्महत्या करने वाले युवक के पास से किसी तरह का दस्तावेज नहीं मिला है। जिससे अभी तक उसकी पहचान नहीं हो सकी है। मृतक की आयु 35 वर्ष के आसपास बताई जा रही है। युवक की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं।

जैसे ही ट्रक आगे बढ़ा वैसे ही नीचे लेट गया युवक

होटल में लगे सीसीटीवी के वीडियो फुटेज में इस पूरे घटना क्रम को देखा गया है। सीसीटीवी में देखा गया है कि यह युवक होटल के पास आया था और जैसे ही ड्राइवर ट्रक के पास आया वैसे ही युवक भी वहां पहुंच गया। कुछ देर तक यह युवक ट्रक के पास खड़ा रहा। जैसे ही ट्रक स्टार्ट होकर आगे बढ़ा वैसे ही वह फुर्ती से ट्रक के पहियों के बीच की जगह में लेट गया। ट्रक आगे बढ़ा और युवक पहियों के नीचे कुचल गया। कुछ ही देर में उसकी मौत हो गई। शव को अस्पताल ले जाने के बाद पोस्ट मार्टम किया गया।

Updated on:
02 Jul 2025 11:14 pm
Published on:
02 Jul 2025 11:13 pm
Also Read
View All

अगली खबर