वीजीईसी के विद्यार्थियों ने यूनिवर्सल डीसी चार्जर तैयार किया है। इससे बिजली की होगी बचत, इलेक्ट्रोनिक वेस्ट में भी कमी आएगी।
अब Electric vehicle इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी EV) का Charger (चार्जर) बिगड़ने पर आपको परेशान नहीं होना पड़ेगा। ना ही चार्जर के लिए संबंधित ब्रांड की कंपनी के चक्कर लगाने होंगे।
ऐसा इसलिए है, क्योंकि Ahmedabad (अहमदाबाद) के चांदखेड़ा स्थित विश्वकर्मा सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज (वीजीईसी VGEC) के विद्यार्थियों ने सभी प्रकार के इलेक्ट्रिक वाहनों (EV) को Charger (चार्ज) करने में सक्षम यूनिवर्सल डीसी चार्जर (DC Charger) तैयार किया है। सब कुछ ठीक रहा तो कोई कंपनी इस चार्जर को बाजार में भी उतार सकती है।
वीजीईसी पावर इलेक्ट्रॉनिक्स के छात्र प्रशांत तिवारी और स्मित परमार ने प्रो. ए एम हक, प्रो एन डी मेहता के मार्गदर्शन में स्मार्ट डिटेक्शन सिस्टम, स्वचालित पावर कंट्रोल और उन्नत इलेक्ट्रॉनिक्स का उपयोग कर यह यूनिवर्सल Charger (चार्जर ) तैयार किया है। इससे बिजली की अनावश्यक बर्बादी और इलेक्ट्रॉनिक वेस्ट में कमी आएगी। ईवी चार्जर को लेकर कंपनियों की मोनोपोली टूटेगी।
स्मित परमार ने बताया कि उनके घर पर दो इलेक्ट्रिक वाहन हैं। एक दिन EV (ईवी) को चार्ज करने में समस्या आ रही थी। तब ध्यान में आया कि हर ईवी को चार्ज करने के लिए अलग Charger (चार्जर) की आवश्यकता होती है। जिससे दोनों को एक साथ चार्ज करना असंभव सा हो गया। उन्हें अहसास हुआ कि इससे उनका समय, ऊर्जा और संसाधन बर्बाद हो रहे हैं। ऐसे में विचार आया कि क्यों ना ऐसा चार्जर बनाया जाए, जिससे किसी भी प्रकार की ईवी को चार्ज किया जा सके। इससे पैसे, संसाधन दोनों की बचत होगी। इस पर काम किया और यूनिवर्सल डीसी Charger (चार्जर )बनाने में सफलता मिली।
छात्र प्रशांत तिवारी ने बताया कि Charger (चार्जर) खुद ही वोल्टेज और करंट दोनों का पता लगाता है, जिससे हर इलेक्ट्रिक वाहन (EV) के लिए जरूरी चार्जिंग सुनिश्चित होती है। एक बार बैटरी पूरी तरह से चार्ज हो जाने पर, यह ओवर चार्जिंग को रोकता है। इससे बैटरी की लाइफ बढ़ती है। ओवरहीटिंग से बचे इस प्रकार से इसे डिजाइन किया है। इसमें बिजली रूपांतरण के लिए एक बक कनवर्टर लगाया है, जिससे सटीक और सुरक्षित चार्जिंग सुनिश्चित करने को करंट की सटीक मात्रा की निगरानी में मदद मिलती है। यह वोल्ट और एम्पीयर मीटर दोनों को दर्शाता है। ये खूबियां इसे ईवी उद्योग में एक गेम-चेंजर बनाती है।
चार्जर Charger की विशेषता है कि इसमें एक साथ कई EV (ईवी) चार्ज करने की क्षमता है। जो इसे एक से अधिक इलेक्ट्रिक वाहन वाले घरों, वाणिज्यिक चार्जिंग स्टेशनों और फ्लीट ऑपरेटरों के लिए एक काफी उपयोगी बनाता है। इससे अकेली ईवी बैटरी को भी चार्ज किया जा सकता है, जिससे यह कार्यशालाओं, अनुसंधान प्रयोगशालाओं में भी काफी उपयोगी साबित हो सकता है।