खेलते समय बंद हो गए राजकोट. जामनगर. भावनगर जिले की तलाजा तहसील के पावठी गांव में सगे भाई-बहन की कार में दम घुटने से मौत हो गई।जानकारी के अनुसार, पावठी गांव में बटुक झींझाला के मकान में किराए पर रहने वाले व पीथलपुर गांव में रत्न कलाकार के रूप में काम करने वाले दीपक सोढातर […]
राजकोट. जामनगर. भावनगर जिले की तलाजा तहसील के पावठी गांव में सगे भाई-बहन की कार में दम घुटने से मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार, पावठी गांव में बटुक झींझाला के मकान में किराए पर रहने वाले व पीथलपुर गांव में रत्न कलाकार के रूप में काम करने वाले दीपक सोढातर की पुत्री तन्वी (6) और पुत्र हित (4) की मकान मालिक की कार में दम घुटने से मौत हो गई।
बच्चों के पिता दीपक ने बताया कि चौथी कक्षा में पढ़ने वाली पुत्री स्कूल से आने के बाद आंगनबाड़ी में पढ़ने वाले हित के साथ खेल रही थी। मंगलवार शाम करीब 6 बजे तक जब वे नहीं दिखे, तो उनकी तलाश शुरू की गई।
इस दौरान घर के आंगन में मकान मालिक की कार में दोनों बेहोश हालत में मिले। उन्हें तलाजा सरकारी अस्पताल ले जाया गया। ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। इस घटना से परिजनों में शोक की लहर दौड़ गई।