Dog Attack On 2 Year Child: बच्चे की चीख-पुकार सुनकर परिजन दौड़कर मौके पर पहुंचे और बड़ी मुश्किल से श्वान से चीकू को छुड़ाया। हालांकि तब तक मासूम का चेहरा गंभीर रूप से घायल हो चुका था।
Dog Bite Case: अजमेर के श्रीनगर रोड स्थित नाका मदार क्षेत्र में रविवार दोपहर एक दर्दनाक घटना सामने आई। दरअसल एक लावारिस श्वान (कुत्ता) ने 2 साल के मासूम चीकू पर हमला कर दिया। राजू प्रजापति का बेटा चीकू घर के आंगन में खेल रहा था तभी यह हादसा हुआ।
परिवार के अनुसार बच्चा घर के चौक में अकेले खेल रहा था तभी एक लावारिस श्वान अचानक घर के अंदर घुस आया और सीधे चीकू पर झपट पड़ा। श्वान ने बच्चे के चेहरे को बुरी तरह घायल कर दिया।
बच्चे की चीख-पुकार सुनकर परिजन दौड़कर मौके पर पहुंचे और बड़ी मुश्किल से श्वान से चीकू को छुड़ाया। हालांकि तब तक मासूम का चेहरा गंभीर रूप से घायल हो चुका था। परिजन तत्काल उसे जवाहरलाल नेहरू अस्पताल ले गए जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसके चेहरे पर करीब 15 टांके लगाए।
स्थानीय लोगों का कहना है कि नाका मदार और श्रीनगर रोड क्षेत्र में लावारिस श्वानों की संख्या लगातार बढ़ रही है। इससे खासकर छोटे बच्चों और बुजुर्गों की सुरक्षा पर खतरा मंडरा रहा है।