अजमेर

राजस्थान के इस शहर में 19वां बांग्लादेशी घुसपैठिया दबोचा, बॉर्डर क्रॉस कर 10 साल पहले आया था भारत

राजस्थान के अजमेर जिले में पुलिस की ओर से बांग्लादेशी व रोहिंग्या घुसपैठियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत गुरूवार रात एक बांग्लादेशी घुसपैठिए को दबोचा।

2 min read
Mar 21, 2025

अजमेर। राजस्थान के अजमेर जिले में पुलिस की ओर से बांग्लादेशी व रोहिंग्या घुसपैठियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत गुरूवार रात एक बांग्लादेशी घुसपैठिए को दबोचा। बांग्लादेशी घुसपैठिया कलंदर की आड़ में कई साल से अजमेर में रह रहा था। पुलिस व खुफिया एजेंसियां उससे गहनता से पड़ताल में जुटी है।

एसपी वंदिता राणा की ओर से अजमेर दरगाह क्षेत्र में चलाए जा रहे विशेष अभियान में गठित स्पेशल टास्क फोर्स ने कार्रवाई करते हुए 19वें अवैध तरीके से बॉर्डर पार करके आए बांग्लदेशी नागरिक को अन्दर कोट क्षेत्र से दस्तयाब किया। उसकी पहचान बांग्लादेश टोंगी वेस्ट ईरशदनगर टोंगी सिटी निवासी मोहमद अली उर्फ आशिक कलंदर (52) के रूप में हुई है।

बेनापोल बॉर्डर क्रॉस कर भारत में घुसा था

उसने पुलिस की पड़ताल में 10 साल पहले अवैध रूप से चोरी छिपे भारत-बांग्लादेश की बेनापोल बॉर्डर क्रॉस करके भारत में दाखिल होना कबूल किया। वह कई वर्षों से अलग अलग शहरों में रहकर गत 18 मार्च को अजमेर दरगाह आया। यहां दरगाह क्षेत्र में खानाबदोश जिन्दगी बसर कर रहा था। पूछताछ में उसने स्वमं को बांग्लादेश का होना स्वीकार किया।

भेजा जाएगा डिटेंशन सेंटर अलवर

पुलिस ने दस्तयाब किए गए मोहमद अली उर्फ आशिक कलंदर (52) के निष्कासन की कार्रवाई शुरू कर दी। जिला पुलिस की ओर से गठित स्पेशल टास्क फोर्स ने 19 बांग्लादेशी घुसपैठियों को दस्तयाब करके उनके निष्कासन की कार्रवाई के लिए डिटेंशन सेंटर अलवर भेजा है। मोहमद अली उर्फ आशिक कलंदर को भी अलवर भेजा जाएगा।

Also Read
View All

अगली खबर