अजमेर

Bomb Threat: अजमेर-बाड़मेर में बम की धमकी से मचा हड़कंप, दोनों जगह कलक्ट्रेट परिसर कराया खाली; सर्च ऑपरेशन जारी

Ajmer and Barmer Collectorate bomb threat: राजस्थान में जिला कलक्ट्रेट कार्यालयों को बम से उड़ाने की धमकी मिलने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है।

less than 1 minute read
Dec 23, 2025
बाड़मेर जिला कलक्ट्रेट। फोटो: पत्रिका

अजमेर। राजस्थान में जिला कलक्ट्रेट कार्यालयों को बम से उड़ाने की धमकी मिलने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। अजमेर और बाड़मेर जिला कलक्ट्रेट को मंगलवार को बम से उड़ाने की धमकी मिली है, जिससे प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया।

जानकारी के अनुसार अजमेर और बाड़मेर कलक्ट्रेट कार्यालयों में मंगलवार सुबह करीब 11.45 बजे धमकी भरा ई-मेल मिला। धमकी भरा ई-मेल मिलते ही प्रशासन ने एहतियातन कलेक्ट्रेट परिसरों को खाली करवाया। पुलिस, बम निरोधक दस्ता व डॉग स्क्वॉड को मौके पर बुलाया गया। फिलहाल, दोनों ही जगह सर्च ऑपरेशन जारी है।

ये भी पढ़ें

Ajmer: अजमेर दरगाह और कलक्ट्रेट को 6 दिन में दूसरी बार बम से उड़ाने की धमकी, मचा हड़कंप

बाड़मेर में तमिलनाडु से आया मेल

बाड़मेर कलक्ट्रेट को सुबह ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिली है। पुलिस ने पूरे कलक्ट्रेट कार्यालय को खाली करवाकर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। पुलिस अधीक्षक नरेंद्र सिंह मीणा ने बताया कि धमकी मिलने के बाद कलक्ट्रेट परिसर को सील कर दिया है। पुलिस और सुरक्षा एजेंसी कर जांच कर रही है। हालांकि, अभी तक कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है।

अजमेर में धमकी से मचा हड़कंप

एडिशनल एसपी सिटी हिमांशु जांगिड़ ने ​बताया कि अजमेर जिला कलक्टर लोकबंधु के पास आज सुबह धमकी भरा ईमेल आया। अजमेर में उर्स के चलते कलक्ट्रेट को बम से उड़ाने की धमकी से हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्काल कलक्ट्रेट परिसर को खाली करवाया।

अजमेर में तीसरी बार मेल से मिली धमकी

इस महीने में तीसरी बार अजमेर जिला कलक्ट्रेट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। इससे पहले 4 और 10 दिसंबर को भी अजमेर जिला कलक्ट्रेट और दरगाह को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी।

ये भी पढ़ें

बार-बार तबादले से आहत डीजे ने खटखटाया SC का दरवाजा, राजस्थान हाईकोर्ट को दिए तबादले पर पुनर्विचार करने के निर्देश

Also Read
View All

अगली खबर