अजमेर

Ajmer Crime : बुजुर्ग सास-ससुर और ननद पर बहू ने बरपाया कहर, हैवानियत देख ग्रामीणों को भी आ गया गुस्सा, जानें क्या है मामला

Ajmer Crime : अजमेर में बहू ने अपने भाई और अन्य साथियों के साथ मिलकर बुजुर्ग सास-ससुर के साथ हैवानियत दिखाते हुए मारपीट की और उनके हाथ-पैर तोड़ दिए। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक हमलावर पेट्रोल भी साथ लाए थे। उनका इरादा बुजुर्ग दंपती को जिंदा जलाने का था, लेकिन उनके पास माचिस नहीं थी। गुस्साए ग्रामीणों को देख आरोपी भाग गए।

2 min read

Ajmer Crime : अजमेर में मुहामी के बड़लिया गांव के लीरी का बाड़िया में इंसानियत को झकझोर देने वाली घटना सामने आई है। दस साल पहले सास-ससुर को घर से निकाल चुकी बहू ने अब उनके साथ जो किया वह रोंगटे खड़े कर देने वाला है। बहू ने अपने भाई और अन्य साथियों के साथ मिलकर बुजुर्ग सास-ससुर के साथ हैवानियत से मारपीट करते हुए उनके हाथ-पैर तोड़ दिए। दंपती का पुत्र किसी कार्यवश श्रीनगर गया हुआ था।

अपने ही घर से थे बेदखल

बुजुर्ग दंपती देवी सिंह और उनकी पत्नी साबा देवी पिछले दस साल से अपने ही घर से बेदखल थे। बहू पूजा ने उन्हें घर से निकाल दिया था। जिससे मजबूर होकर वे एक झोपड़ी बनाकर किसी तरह अपनी जिंदगी काट रहे थे।

हैवान बने हमलावर

गुरुवार को बहू पूजा ने अपने भाई और दोस्तों के साथ मिलकर उन पर कहर बरपा दिया। लाठी-डंडों से बेरहमी से मारकर सास-ससुर के हाथ-पैर तोड़ दिए। ननद लक्ष्मी को भी बुरी तरह पीटा और घसीटा गया।

जिंदा जलाने को लाए थे पेट्रोल

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक हमलावर पेट्रोल भी साथ लाए थे। उनका इरादा बुजुर्ग दंपती को जिंदा जलाने का था, लेकिन उनके पास माचिस नहीं थी। इसी दौरान आस-पास के ग्रामीणों के मौके पर पहुंचने से हमलावर भाग निकले।

दस साल से झेल रहे थे जुल्म

ग्रामीणों के अनुसार पूजा पिछले दस साल से सास-ससुर पर अत्याचार कर रही थी। उन्हें पहले घर से बाहर निकाला और अब झोपड़ी से भी हटाना चाहती थी। घटना के बाद गांव में आक्रोश है। ग्रामीणों ने प्रशासन से दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग की है।

पुलिस ने दर्ज किया मामला

घटना के समय बुजुर्ग दंपती का पुत्र जय सिंह किसी काम से श्रीनगर गया हुआ था। जब उसे इस हैवानियत की खबर मिली तो उसने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने पूजा, उसके भाई रवि और अन्य आरोपी धीरज, मोंटू और दो अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

Published on:
01 Mar 2025 09:16 am
Also Read
View All

अगली खबर