अजमेर

हादसे के बाद चेता अजमेर नगर निगम, तंग गलियों में 3 बहुमंजिला इमारतों को किया सीज, जयपुर में अभियान ठंडे बस्ते में

अजमेर में पिछले एक मई को एक होटल में लगी भीषण आग में 4 लोगों की मौत के बाद नगर निगम निगम ने शुक्रवार को दरगाह क्षेत्र स्थित की 3 बहुमंजिला इमारतें सीज़ करने की कार्रवाई की है।

2 min read
May 30, 2025
अजमेर में मल्टीस्टोरी बिल्डिंग सीज करते निगमकर्मी, पत्रिका फोटो

अजमेर में पिछले एक मई को एक होटल में लगी भीषण आग में 4 लोगों की मौत के बाद नगर निगम निगम की नींद अब टूटी है। नगर निगम ने शुक्रवार सुबह शहर में दरगाह क्षेत्र स्थित की बहुमंजिला इमारत को सीज़ करने की कार्रवाई की है। ​नगर निगम ने शुक्रवार सुबह तीन बहुमंजिला इमारतें सीज़ की हैं। दूसरी तरफ राजधानी जयपुर में भी तंग गलियों में बनी बहुमंजिला इमारतों में फायर फाइटिंग सिस्टम नहीं होने, बेसमेंट में संचालित अवैध लाईब्रेरियों के खिलाफ कार्रवाई को ठंडे बस्ते में डाल दिया है।

अजमेर के डिग्गी बाजार क्षेत्र में स्थित एक होटल में 1 मई, 2025 को आग लगने से चार लोगों की मौत हो गई और सात लोग घायल हो गए। आग, जो कि एयर कंडीशनर इकाई में संदिग्ध शॉर्ट सर्किट के कारण भूतल पर लगी थी, जल्दी ही पांच मंजिला होटल में फैल गई। कुछ मेहमान आग से बचने के लिए खिड़कियों से कूद गए। क्षेत्र में संकरी गलियां होने के कारण अग्निशमन कर्मियों के लिए आग में फंसे लोगों को बचाने के लिए मशक्कत करनी पड़ी। एक महिला ने अपने तीन साल के बेटे को खिड़की से नीचे खड़े एक व्यक्ति की ओर फेंककर उसकी जान बचाई।

हादसे के 29 दिन बाद कार्रवाई

अजमेर नगर निगम ने डिग्गी बाजार क्षेत्र में हुई घटना के 29 दिन बाद दरगाह क्षेत्र की तंग गलियों में निर्मित बहुमंजिला इमारतों में चल रही व्यावसायिक गतिविधियों को बंद कराकर 3 बहुमंजिला इमारतों की सी​लिंग की कार्रवाई की है। निगम अधिकारियों ने बताया कि ​शहर में ​बिल्डिंग बायलॉज का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई की जाएगी।

जयपुर में कार्रवाई ठंडे बस्ते में

जयपुर में पिछले साल 6 जून को बजाज नगर थाना इलाके के बापूनगर में एक बिल्डिंग में फर्नीचर शोरूम में आग लगी थी। शोरूम से उठी आग तीसरी मंजिल पर कोचिंग सेंटर तक पहुंची। जहां 30 से ज्यादा फंसे स्टुडेंट्स को सुरक्षित निकालने के लिए अग्निशमन कार्मिकों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।

दिल्ली में जुलाई 2024 में बेसमेंट में संचालित कोचिंग सेंटर में पानी का भराव होने पर छात्रों की मौत हुई। जिसके बाद जयपुर में बेसमेंट में संचालित अवैध लाईब्रेरी, कोचिंग सेंटर्स की जांच को लेकर अभियान जोर शोर से चला। कुछ अवैध लाईब्रेरी,कोचिंग सेंटर्स पर निगम ने ताला भी जड़ा लेकिन अब कार्रवाई को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया है। शहर में हजारों की संख्या में अवैध कोचिंग सेंटर्स, लाईब्रेरी संचालित हो रही हैं और निगम प्रशासन मानों हादसा होने का इंतजार कर रहा है।

Updated on:
30 May 2025 11:53 am
Published on:
30 May 2025 11:50 am
Also Read
View All

अगली खबर