Ajmer News: राज्य के 34 महाविद्यालयों में छात्राओं में आत्मरक्षा क्षमता का विकास करने के लिए रानी लक्ष्मीबाई केंद्र खोले जाएंगे।
Ajmer News: राज्य के 34 महाविद्यालयों में छात्राओं में आत्मरक्षा क्षमता का विकास करने के लिए रानी लक्ष्मीबाई केंद्र खोले जाएंगे। कॉलेज में 14 अक्टूबर तक केंद्र स्थापित कर गतिविधियां शुरू करनी होंगी।
संयुक्त निदेशक डॉ. दिनेश चंद्र शर्मा ने बताया कि छात्राओं में आत्मरक्षा और क्षमता विकास के लिए रानी लक्ष्मीबाई केंद्रों की स्थापना होगी। इससे छात्राएं आपात स्थिति में आत्मरक्षा व दूसरों का त्वरित सहयोग कर सकेंगी। एक माह के प्रशिक्षण के बाद छात्राओं को सर्टिफिकेट दिया जाएगा।
राजकीय कन्या महाविद्यालय अजमेर, अलवर, बारां, बांसवाड़ा, बाड़मेर, भरतपुर, भीलवाड़ा, बीकानेर, बूंदी, चित्तौड़गढ़, चूरू, दौसा, धौलपुर, डूंगरपुर, गंगानगर, हनुमानगढ़, जयपुर, जैसलमेर, जालौर, झालावाड़, झुंझुनूं, जोधपुर, करौली, कोटा, नागौर, पाली, प्रतापगढ़, राजमसंद, सवाईमाधोपुर, सीकर सिरोही, टोंक और उदयपुर में सेंटर खोले जाएंगे।
- पुलिस, एनजीओ और अन्य संगठनों की मदद से प्रशिक्षण
- छात्राओं को कानूनी अधिकारों की जानकारी
- 25-30 छात्राओं के बनाए जाएंगे बैच
- एक माह के कोर्स के बाद एडवांस प्रशिक्षण