अजमेर

Ajmer News: देशी घी का पीपा चुराने के दो आरोपी गिरफ्तार, जानिए दो घंटे में ही कैसे पकड़े गए

अजमेर में एक दुकान से घी का पीपा चुराने वाले दो शातिरों को महज दो घंटे में ही पुलिस ने दबोच लिया। जानिए पूरा मामला-

less than 1 minute read
Aug 28, 2025
Photo- Patrika

अजमेर। क्लॉक टावर थाना पुलिस ने केसरगंज सीताराम बाजार स्थित एक दुकान से घी का पीपा चुराने वाले दो शातिरों को महज दो घंटे में दबोच लिया। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही से चोरी का घी बरामद कर लिया। एक आरोपी के खिलाफ विभिन्न थानों में चार प्रकरण दर्ज हैं।

थानाधिकारी विरेन्द्र सिंह शेखावत ने बताया कि केसरगंज सीताराम बाजार स्थित रामचरण श्रीकल्याण के संचालक ओजस गोयल ने रिपोर्ट दी कि दोपहर में दो अज्ञात युवक चैनल गेट खोलकर गोदाम में रखे सामान में से एक देशी घी का पीपा उठा ले गए। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरे देखे।

ये भी पढ़ें

अवैध संबंधों के चलते युवक ने की आत्महत्या, पत्नी और प्रेमी गिरफ्तार

केसरगंज गोल चक्कर पहुंचे तो देखा दो युवक भीड़ में घी का पीपा हाथ में लेकर भागते नजर आए। उन्हें प्रथमदृष्ट्या आपराधिक गतिविधि में संलिप्त होना प्रतीत हुआ। दोनों को रोककर पूछताछ की तो उलट-पुलट जवाब देने लगे और भागने की कोशिश की। घी के पीपे के संबंध में संतोषजनक जवाब नहीं दिया।

पुलिस ने आरोपी शाहरुख खान की मौके पर फोटो खींचकर आपराधिक रिकॉर्ड चैक करने पर उसके खिलाफ विभिन्न थाने में चार मुकदमे दर्ज मिले। पुलिस ने केकड़ी भट्टा बस्ती देवगांव गेट के बाहर निवासी शाहरुख खान व उसके साथी कर्नाटक अम्बेडकर नगर निवासी कृष्णा उपाध्याय को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। शाहरूख के खिलाफ सरवाड़ थाने में आबकारी एक्ट, केकड़ी सिटी थाने में चोरी के तीन प्रकरण दर्ज है।

ये भी पढ़ें

सैलाब में तिनके की तरह बह रहे थे… चारों तरफ सिर्फ तबाही, वैष्णो देवी से जिंदा लौटे दीपक ने बताई आंखों देखी

Published on:
28 Aug 2025 04:27 pm
Also Read
View All

अगली खबर