Rajasthan Crime News: शादी का झांसा देकर युवती से देहशोषण करने, अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर लाखों रुपए हड़पने का मामला सामने आया है।
Ajmer Crime News: अजमेर। शादी का झांसा देकर युवती से देहशोषण करने, अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर लाखों रुपए हड़पने का मामला सामने आया है। पीड़िता की शिकायत पर रामगंज थाना पुलिस ने बलात्कार, धोखाधड़ी और ब्लैकमेल करने का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार पीड़िता ने रिपोर्ट दी कि कुछ साल पहले उसकी रामगंज निवासी विपिन कौड़िया से मुलाकात हुई थी। आरोपी ने खुद को अविवाहित बताकर उससे दोस्ती गांठते हुए शादी करने का सब्जबाग दिखाया।
फरवरी 2025 में जब वह जोधपुर चली गई तब आरोपी उससे मिलने वहां आया। आरोपी उसको एक होटल में ले गया। जहां शादी का झांसा देकर उसका देहशोषण किया। इसके बाद में आरोपी उसको दिल्ली सहित अन्य कई जगह पर लेकर गया। जहां वह उसका देहशोषण करता रहा।
पीड़िता ने रिपोर्ट में बताया कि उसने जब विपिन पर शादी का दबाव डाला तो वह उसको अपने घर ले गया। जहां पहले से एक महिला मौजूद थी। महिला ने उसे विपिन की पत्नी बताया। तब उसको विपिन के पहले से विवाहित होने का पता चला। आरोपी उसे झांसे में रख देहशोषण करता रहा।
पीड़िता ने रिपोर्ट में बताया कि आरोपी विपिन ने देहशोषण के दौरान उसके अश्लील फोटो और वीडियो बनाए। जिन्हें वायरल करने की धमकी देकर उसको परेशान करने लगा। आरोपी उसे ब्लैकमेल कर लाखों रुपए की रकम हड़प ली। विरोध करने पर उसको जान से मारने की धमकी तक दे डाली।