सराधना चौकी के पास राजमार्ग पर नाकाबंदी में पकड़ी अवैध शराब
अजमेर. मांगलियावास थाना पुलिस ने बुधवार रात शराब तस्करी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पांच लाख रुपए कीमत की अंग्रेजी शराब पकड़ी। तस्कर ने कंटेनर ट्रक के चैचिस में खुफिया कम्पार्टमेंट बनाकर 76 पेटियां अवैध अंग्रेजी शराब छिपा रखी थी।
पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र कुमार विश्नोई ने बताया कि थानाधिकारी सुनील ताड़ा को अवैध शराब परिवहन की सूचना मिली। उन्होंने राजमार्ग पर सराधना पुलिस चौकी के सामने नाकाबंदी की। देर रात गुजरात नम्बर का ट्रक रोककर तलाशी में अंग्रेजी शराब की 76 पेटियां बरामद की। इनकी कीमत करीब पांच लाख रुपए आंकी गई। पुलिस ने ट्रक चालक चितौड़गढ़ मंगलवाड़ इडरा निवासी धनराज खारोल (50) को पकड़ा। पुलिस ने उसके खिलाफ आबकारी अधिनियम में प्रकरण दर्जकर लिया।
पुलिस की प्रारंभिक पड़ताल में आया कि अवैध शराब तस्करी कर हरियाणा से गुजरात ले जाई जा रही थी। चालक धनराज ने अवैध शराब की तस्करी के लिए कंटेनर ट्रक के चैचिस के बीच स्पेशल कम्पार्टमेंट बनवा रखा था। फर्श की चद्दर हटाने पर नीचे बनाए गए बॉक्स में बड़ी संख्या में ब्रांडेड अंग्रेजी शराब की पेटियां बरामद की गईं।
कार्रवाई अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अजमेर(ग्रामीण) दीपक कुमार व वृताधिकारी वृत ग्रामीण रामचन्द्र चौधरी के सुपरविजन में मांगलियावास थानाधिकारी सुनील ताडा(विशेष योगदान), एएसआई रामस्वरूप, गोपाराम, सुरेश कुमार, प्रमोदकुमार, रोशनसिंह(चालक), सिपाही शंकर, मुन्नाराम, जोराराम ने की।