Ajmer News : यूपीआरएमएस के जोनल अध्यक्ष और मंडल सचिव एसआई जैकब ने कहा कि ओल्ड पेंशन स्कीम कर्मचारियों के लिए जरूरी है।
Ajmer News :रेलवे संगठन के मान्यता को लेकर उत्तर पश्चिम रेलवे मजदूर संघ के तत्वावधान में सभा का आयोजन किया गया। सभा को संबोधित करते हुए यूपीआरएमएस के जोनल अध्यक्ष और मंडल सचिव एसआई जैकब ने कहा कि ओल्ड पेंशन स्कीम कर्मचारियों के लिए जरूरी है। इसको लेकर प्रयास किए जा रहे हैं। नेशनल फेडरेशन ऑफ इंडियन रेलवे और उत्तर पश्चिम रेलवे मजदूर संघ केंद्र सरकार से बातचीत कर इसे लागू कराएगा। अध्यक्षता जुबेर अहमद ने की।
सभा को प्रदीप सिंह, मुकेश यादव, इफ्तिखार शेख, चंद्र भूषण सिंह, राकेश कुमार चित्तौड़िया, सुशील बिजावर, सुशील कुमार शर्मा, बाबूलाल चौहान, अर्जुन राम, इंद्रजीत सिंह राजोरा, दिलीप सिंह राठौड़, पंकज सिंह राठौड़, दीपक उपाध्याय, विनय कुमार देवी सिंह, प्रभु सिंह रावत, विजयेंद्र विक्रम सिंह ने भी संबोधित किया। संचालन प्रहलाद धाकड़ ने किया। सभा में 1 हजार रेल कर्मचारियों ने भाग लिया। इस दौरान एनएफआईआर और यूपीआरएमएस के कर्मचारी हित से जुड़े कार्यों की जानकारी दी गई।