अजमेर

दोस्तों के साथ घूमने आए मुंबई के युवक की अजमेर में मौत, रात को सोया तो सुबह नहीं उठ सका

दोस्तों के साथ राजस्थान घूमने निकले मुंबई के युवक की आधे सफर के दौरान अजमेर में सांसें थम गई। दिल्ली गेट क्षेत्र स्थित एक होटल में युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।

less than 1 minute read
Jan 26, 2026
फोटो पत्रिका नेटवर्क

अजमेर। दोस्तों के साथ राजस्थान घूमने निकले मुंबई के युवक की आधे सफर के दौरान अजमेर में सांसें थम गई। दिल्ली गेट क्षेत्र स्थित एक होटल में युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। सुबह दोस्तों ने उसे जगाना चाहा तो वह नहीं उठा। अस्पताल ले जाने पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

ये भी पढ़ें

Bharatpur News: सरेआम बेआबरू किए जाने के अपमान से टूटी महिला, फंदे पर झूलकर दी जान

घूमने आए थे तीन दोस्त

पुलिस के अनुसार महाराष्ट्र के मुंबई-ठाणे निवासी सन्नी (30) पुत्र जॉर्ज लॉण्डा दोस्तों के साथ राजस्थान ट्यूर पर आया था। ग्रुप जैसलमेर और खाटूश्याम मंदिर के दर्शन के बाद 24 जनवरी सुबह 10 बजे अजमेर पहुंचा। दरगाह शरीफ जियारत करने के बाद देहली गेट स्थित होटल रॉयल स्टार में ठहर गए।

रात को सोया तो सुबह नहीं उठ सका

पड़ताल में आया कि रात में सन्नी ने अपने दो दोस्तों के साथ खाना खाकर होटल के कमरे में सो गया। सुबह जब वह काफी देर तक नहीं उठा तो साथ सो रहे दोस्तों ने उसे जगाने की कोशिश की, लेकिन शरीर में कोई हलचल नहीं हुई। घबराए दोस्तों ने एम्बुलेंस से जवाहरलाल नेहरू अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पोस्टमार्टम करा सौंपा शव

सूचना मिलने पर गंज थाना पुलिस ने अस्पताल पहुंच कर शव का पोस्टमार्टम करा चचेरे भाई सेम्युएल को सुपुर्द कर दिया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर मौत के कारणों की जांच शुरू कर दी। मृतक के चचेरे भाई सेम्युअल ने बताया कि सन्नी कॉल सेंटर में कार्यरत था और फरवरी में लव मैरिज करने वाला था।

खुशियों का सफर मातम में बदला

रविवार को दोस्तों को जयपुर और उसके बाद उज्जैन जाना था। सन्नी की मौत के बाद दोस्तों ने यात्रा बीच में ही समाप्त कर मुंबई लौटने का निर्णय लिया।

ये भी पढ़ें

जयपुर में खौफनाक किडनैपिंग: वीडियो वायरल करने की धमकी देकर युवक को कार में बैठाया, बंधक बना मांगी 15 लाख फिरौती

Published on:
26 Jan 2026 02:37 pm
Also Read
View All

अगली खबर