अजमेर

अजमेर में अवैध निर्माण पर नगर निगम का बड़ा एक्शन, इमारत, गेस्ट हाउस और ठेका सीज; यहां हुआ हंगामा

Ajmer Nagar Nigam Action: नगर निगम अजमेर ने आज अवैध निर्माण और बिना अनुमति संचालित प्रतिष्ठानों पर बड़ी कार्रवाई की।

2 min read
Aug 20, 2025
कार्रवाई के दौरान मौजूद निगम की टीम व पुलिस। फोटो: पत्रिका

Ajmer Nagar Nigam Action: नगर निगम अजमेर ने आज अवैध निर्माण और बिना अनुमति संचालित प्रतिष्ठानों पर बड़ी कार्रवाई की। नगर निगम आयुक्त के निर्देश पर अजमेर में चार जगह सीज कार्रवाई की।

इस दौरान एक जगह हंगामा भी देखने को मिला। हालांकि, पुलिस की मौजूदगी में सीज की कार्रवाई की गई। जानकारी के मुताबिक दरगाह क्षेत्र में पन्नीगराम चौक पर बन रही बहुमंजिला इमारत, कड़क्का चौक स्थित गेस्ट हाउस और काला बाग की तीसरी मंजिल को सीज किया गया।

ये भी पढ़ें

संदूक में बच्ची का शव : पत्नी गई पीहर तो मामा ने मासूम के साथ किया बलात्कार… रोंगटे खड़े करने वाले हैं पुलिस के खुलासे

वहीं, जवाहर रंगमंच के पास एक शराब ठेके को भी निगम ने सीज किया। इस दौरान अधिशाषी अभियंता रमेश चौधरी सहित अन्य अधिकारी और भारी पुलिस बल मौजूद रहा।

यहां की बड़ी कार्रवाई

अधिशाषी अभियंता रमेश चौधरी के मुताबिक टीम ने अवैध रूप से बन रहे कड़क्का चौक स्थित गेस्ट हाउस को सीज किया। यहां नोटिस देने के बाद कार्रवाई को अंजाम दिया गया।

काला बाग की तीसरी मंजिल को सीज किया गया। वहीं, पन्नीगराम चौक पर बन रही बहुमंजिला इमारत को भी सीज किया गया। अधिकारियों ने कहा कि शहर में अवैध कार्रवाई बर्दाश्त नहीं होगी।

यहां हुआ विवाद

जवाहर रंगमंच के पास टीम जब एक शराब ठेके को सीज करने के लिए पहुंची तो मालिक ने हंगामा कर दिया। ऐसे में निगम अधिकारियों और जमीन मालिक के बीच विवाद बढ़ गया। हालांकि, पुलिस अधिकारियों ने कुछ ही देर में मामला शांत करा दिया।

ये भी पढ़ें

Sikar News: फेमस सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर की दर्दनाक मौत, लग्जरी कार के एयरबैग भी नहीं बचा पाए जान, दिल्ली-मुंबई की 2 युवतियां भी थी साथ

Also Read
View All

अगली खबर