Ajmer Discom News : राजस्थान के 14 जिलों के लिए बड़ी खबर। अजमेर डिस्कॉम लगाएगा स्मार्ट मीटर। जानिए इसके फायदे।
Ajmer Discom News : अजमेर डिस्कॉम से संबद्ध 14 जिलों में इस साल 69 लाख से ज्यादा स्मार्ट मीटर लगेंगे। इनमें से 54 लाख 32 हजार 231 मीटर उपभोक्ताओं और 1 लाख 55 हजार 443 मीटर ट्रांसफार्मर पर लगाए जाएंगे। यह मीटर सीधे सर्वर से कनेक्ट रहेंगे। मोबाइल पर रीडिंग-बिलिंग का सिस्टम होगा। डिस्कॉम में 4जी तकनीक के स्मार्ट मीटर लगाए जाने हैं। हालांकि यह काम 15 जुलाई 2019 में शुरू हुआ था, जो चार साल में भी पूरा नहीं हो पाया है।
बीते वर्ष डिस्कॉम ने 27 अगस्त को जीनस मीटरिंग कम्युनिकेशन लिमिटेड को स्मार्ट मीटर के लिए कार्यादेश जारी किया। तकनीकी कंपनी 52 हजार 985 उपभोक्ताओं और ट्रांसफार्मर का सर्वेक्षण कर चुकी है। हालांकि 79 उपभोक्ताओं के ही मीटर बदले गए हैं। मालूम हो कि पूर्व में प्लास्टिक बॉक्स का प्रयोग करने से मामला हाईकोर्ट में चला गया था।
डिस्कॉम से जुड़े अजमेर में स्पॉट बिलिंग शुरू की गई है। धीरे-धीरे बांसवाड़ा, ब्यावर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, डीडवाना-कुचामन, डूंगरपुर, झुंझुनूं, नागौर, प्रतापगढ़, राजसमंद, सलूंबर, सीकर और उदयपुर जिले में स्पॉट बिलिंग शुरू होगी। मीटर की मोबाइल पर रीडिंग लेकर तत्काल बिल जनरेट होगा। स्मार्ट मीटर लगने के बाद इसे भी खत्म की जाएगी।
1- प्री-पेड सुविधा में जरूरत के अनुसार रिचार्ज।
2- उपभोक्ताओं को बिल में 15 पैसे यूनिट की मिलेगी छूट।
3- मोबाइल/ऑन लाइन से प्रतिदिन- प्रति मिनट मॉनिटरिंग।
4- एप के जरिए डाउनलोड कर सकेंगे ई-बिल।
5- उपभोक्ता चाहे तो बंद कर सकेंगे उपभोग बंद।
जयपुर 47.63 लाख मीटर पर 3138 करोड़ लागत।
अजमेर 69 लाख मीटर पर 3663 करोड़ लागत।
जोधपुर 40.80 लाख मीटर पर 2877 करोड़ लागत।
स्मार्ट मीटर लगने के बाद मीटर रीडिंग अथवा स्पॉट बिलिंग की जरूरत नहीं होगी। मीटर सीधे डिस्कॉम के सर्वर से कनेक्ट होगा। इसमें प्रत्येक उपभोक्ता की बिजली रीडिंग ऑनलाइन दर्ज होगी।
स्मार्ट मीटर लगने शुरू हो गए हैं। पहले यह पोस्टपेड मोड पर लगेंगे। बाद में इन्हें प्री-पेड मीटर में बदला जाएगा। उपभोक्ता खुद मोबाइल से मॉनिटरिंग कर सकेंगे। ट्रांसफार्मर पर छीजत की गणना करना भी आसान होगा।
के.पी.वर्मा, प्रबंध निदेशक, अजमेर डिस्कॉम