
फोटो: नरेश लवानियां
Rajasthan News : राजस्थान से एमपी आने-जाने का एक खतरनाक तरीका। थोड़ा रोचक अवश्य लगेगा। पर यह एक तस्वीर आम जनता के दर्द की पूरी कहानी बयां कर रही है। आज भी देश में कई क्षेत्र हैं जहां सुविधाओं का जबरदस्त अभाव है। उस की एक बानगी यह है। इस दौर में जब विकास की तेज गति का सरकार दावा करती है। आम जनता से वादा कितना पूरा होता है उसका एक नजारा है।
यह दर्द है धौलपुर के दिहोली थाना स्थित कछियारा घाट से मध्य प्रदेश के मुरैना जिले के अबाह क्षेत्र का। जहां के लोग रोजाना धौलपुर के दिहोली थाना स्थित कछियारा घाट से मध्य प्रदेश के मुरैना जिले के अबाह क्षेत्र में आने जाने के लिए चंबल नदी से होकर जाने के लिए नाव का इस्तेमाल करते हैं। इतना ही नहीं नाव पर लोग अपनी बाइकों को भी रखकर दूसरी तरफ ले जाते हैं। हालांकि इससे लोगों को समय और पैसे की बचत तो होती है, लेकिन जान का जोखिम बना रहता है।
लकड़ी के फंटों से बनी नावों से रोजाना सैकड़ों लोगों का आवागमन होता है। यदि सड़क मार्ग से यात्री अबाह जाते हैं तो 80 किमी का सफर तय करने में दो से ढाई घंटे लगते हैं, वहीं करीब 125 रुपए तक किराया भी चुकाना पड़ता है। नाव से मात्र 20 रुपए में यात्री अबाह पहुंच जाते हैं। कछियारा घाट पर पुल बनाने के लिए ग्रामीण कई वर्षों से मांग करते आ रहे हैं, लेकिन इस ओर दोनों ही राज्यों की सरकार का ध्यान नहीं है।
Published on:
03 May 2025 09:19 am
बड़ी खबरें
View Allधौलपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
