6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान से MP आने-जाने का एक खतरनाक तरीका, तस्वीर बयां कर रही पूरी कहानी, जानकर रह जाएंगे दंग

Rajasthan News : राजस्थान के धौलपुर के दिहोली थाना स्थित कछियारा घाट से मध्य प्रदेश के मुरैना जिले के अबाह क्षेत्र में जाने के लिए लोग चंबल नदी से होकर जाते हैं। बाइक नाव पर रखते हैं और राजस्थान से एमपी आते जाते हैं। जानें क्यों?

2 min read
Google source verification
Rajasthan to Madhya Pradesh Travel a Dangerous Way Picture tells Whole Story You Shocked to know

फोटो: नरेश लवानियां

Rajasthan News : राजस्थान से एमपी आने-जाने का एक खतरनाक तरीका। थोड़ा रोचक अवश्य लगेगा। पर यह एक तस्वीर आम जनता के दर्द की पूरी कहानी बयां कर रही है। आज भी देश में कई क्षेत्र हैं जहां सुविधाओं का जबरदस्त अभाव है। उस की एक बानगी यह है। इस दौर में जब विकास की तेज गति का सरकार दावा करती है। आम जनता से वादा कितना पूरा होता है उसका एक नजारा है।

लेकिन जान का जोखिम बना रहता है…

यह दर्द है धौलपुर के दिहोली थाना स्थित कछियारा घाट से मध्य प्रदेश के मुरैना जिले के अबाह क्षेत्र का। जहां के लोग रोजाना धौलपुर के दिहोली थाना स्थित कछियारा घाट से मध्य प्रदेश के मुरैना जिले के अबाह क्षेत्र में आने जाने के लिए चंबल नदी से होकर जाने के लिए नाव का इस्तेमाल करते हैं। इतना ही नहीं नाव पर लोग अपनी बाइकों को भी रखकर दूसरी तरफ ले जाते हैं। हालांकि इससे लोगों को समय और पैसे की बचत तो होती है, लेकिन जान का जोखिम बना रहता है।

मात्र 20 रुपए में होती है कछियारा घाट से अबाह का सफर

लकड़ी के फंटों से बनी नावों से रोजाना सैकड़ों लोगों का आवागमन होता है। यदि सड़क मार्ग से यात्री अबाह जाते हैं तो 80 किमी का सफर तय करने में दो से ढाई घंटे लगते हैं, वहीं करीब 125 रुपए तक किराया भी चुकाना पड़ता है। नाव से मात्र 20 रुपए में यात्री अबाह पहुंच जाते हैं। कछियारा घाट पर पुल बनाने के लिए ग्रामीण कई वर्षों से मांग करते आ रहे हैं, लेकिन इस ओर दोनों ही राज्यों की सरकार का ध्यान नहीं है।

यह भी पढ़ें :RPSC मई माह में कराएगा 6 भर्ती परीक्षाएं, कौन-कौन सी परीक्षाएं कब होंगी, जानें

यह भी पढ़ें :राजस्थान में पकड़ा गया पकिस्तान का बड़ा जासूस, ISI को भेजता था अति संवेदनशील सूचनाएं, पूछताछ में हुए चौंकाने वाले कई खुलासे