मानसून का दौर जारी है। राजस्थान के ज्यादातर हिस्सों में बारिश हो रही है। इस बीच आए दिन करंट लगने जैसी दुर्घटनाओं की खबरें भी सुनने को मिलती रहती हैं। ऐसे में डिस्काम की यह एडवाइजरी आपके काम की है।
अजमेर। पिछले कुछ दिन से लगातार जारी बारिश को देखते हुए अजमेर विद्युत वितरण निगम ने करंट से बचने के लिए एडवाइजरी जारी की है। मेड़ता अधिशासी अभियंता रामजीवन जाखड़ ने बताया कि डिस्कॉम ने विद्युत लाइनों व घरों में प्रवाहित होने वाले करंट से बचाव के लिए एडवाइजरी जारी करते हुए सावधानी बरतने की सलाह दी है।
10 मिनट करें इंतजार
जाखड़ ने बताया कि बिजली जाते ही लोग फोन ना करे, कम से कम दस मिनट तक इंतजार करे, क्योंकि बारिश के मौसम में फॉल्ट या कोई अन्य दुविधा आने पर ही बिजली आपूर्ति बाधित होती है।
ऐसे बचाएं जीवन
कोई व्यक्ति करंट की गिरफ्त में हो तो तुरंत उसे बचाने के लिए सावधानी बरतने की सलाह दी है। सबसे पहले अपने आपको किसी सूखी जगह पर रखें। जूते पहनने के बाद किसी इंसुलेटेड डंडे से व्यक्ति को छुड़ाने का प्रयास करें।
यह भी पढ़ें : कपड़े सुखाते विवाहिता को आया करंट, मौत
हादसे से बचने के लिए रखें यह सावधानियां