29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कपड़े सुखाते विवाहिता को आया करंट, मौत

मोहनगढ नहरी क्षेत्र में मंगलवार शाम को एक विवाहिता की करंट लग गया। उसे परिजन बेहोशी की हालत में मोहनगढ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर आए, जहां पर चिकित्सकों ने विवाहिता को मृत घोषित कर दिया।

2 min read
Google source verification
jsm

मोहनगढ नहरी क्षेत्र में मंगलवार शाम को एक विवाहिता की करंट लग गया। उसे परिजन बेहोशी की हालत में मोहनगढ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर आए, जहां पर चिकित्सकों ने विवाहिता को मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर मोहनगढ पुलिस थानाधिकारी प्रेमप्रकाश अस्पताल पहुंचे। जहां पर घटना की पूरी जानकारी ली। मर्ग दर्ज कर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी। जानकारी के अनुसार लीला देवी पत्नी नरपतसिंह उम्र 22 वर्ष निवासी तीन एमडी बांकलसर सांय पांच बजे के करीब छत पर कपड़े सुखा रही थी। इस दौरान करंट लग गया। करंट लगने के बाद विवाहिता को अस्पताल लेकर आए। जहां पर महिला को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। मामले की जांच पुलिस की ओर से की जा रही है।

बारिश के मौसम में बिजली के पोल से दूर रहने की सलाह

बरसात के बाद गली-मोहल्लों सहित अन्य स्थानों पर पानी जमा हो जाता है, जिसकी वजह से बिजली के पोल आदि पानी से घिर जाते है। वहीं नमी के चलते बिजली के पोल के अलावा बिजली के तारों से टकराने वाले पेड़ पौधों में करंट प्रवाहित होने लगता है। ऐसे में ग्रामीण अनजाने में पेड़ पौधों व बिजली के पोल को छू लेते है। जिससे ग्रामीण करंट की चपेट में आ जाते है। बरसात के मौसम में ग्रामीणों को बिजली के करंट से बचने के लिए सावधानी बरतनी जरूरी है। यह कहना है विद्युत निगम के सहायक अभियंता त्रिवेन्द्र कुमार का। बारिश के मौसम में ग्रामीणों को बिजली के पोल, ट्रांसफॉर्मर आदि से दूर रहना चाहिए। जाने अनजाने में बरसात के दौरान बिजली के तारों व पोल आदि को छूना नहीं चाहिए। कहीं पर बिजली के तार के टूटने, बिजली के पोल के गिरने की िस्थति में विद्युत निगम को सूचना जरूर देवें। किसी भी पोल आदि में करंट आने की जानकारी भी विद्युत निगम के कार्मिकों को जरूर देवें। इन सावधानियों से बड़ी घटनाओं से बचा जा सकता है।