RBSE 12th Result 2024 Live Update: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के बारहवीं कला, विज्ञान और वाणिज्य के नतीजे सोमवार को दोपहर 12.15 बजे जारी किए जाएंगे। इ
RBSE 12th Result 2024 Live Update: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के बारहवीं कला, विज्ञान और वाणिज्य के नतीजे सोमवार को दोपहर 12.15 बजे जारी किए जाएंगे। इसके लिए बोर्ड प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। सचिव कैलाशचंद्र शर्मा ने बताया कि परीक्षाओं में 8 लाख 66 हजार 270 विद्यार्थी पंजीकृत हैं। वरिष्ठ उपाध्याय में 3671 विद्यार्थी पंजीकृत हैं। बोर्ड प्रशासक और संभागीय आयुक्त महेशचंद्र शर्मा तीनों परिणाम एकसाथ जारी करेंगे। कोरोना संक्रमण के बाद बोर्ड दूसरी बार तीनों परिणाम साथ जारी कर रहा है। अब तक बोर्ड विज्ञान-वाणिज्य के नतीजे एकसाथ और कला वर्ग का नतीजा अलग जारी करता रहा है।
पिछले साल 2023 में राजस्थान बोर्ड कक्षा 12वीं का रिजल्ट 2 जून को जारी किया गया था। वहीं कक्षा 12वीं के साइंस और कॉमर्स स्ट्रीम का रिजल्ट 18 मई को जारी किया गया था। इसके अलावा कक्षा 12वीं आर्ट्स स्ट्रीम का रिजल्ट 25 मई को जारी किया गया था।