अजमेर

RPSC 2023 : कनिष्ठ विधि अधिकारी का साक्षात्कार परिणाम जारी

राजस्थान लोक सेवा आयोग ने कनिष्ठ विधि अधिकारी भर्ती-2023 का साक्षात्कार परिणाम और कट ऑफ मार्क्स जारी किए हैं।

less than 1 minute read
May 15, 2024

अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग ने कनिष्ठ विधि अधिकारी भर्ती-2023 का साक्षात्कार परिणाम और कट ऑफ मार्क्स जारी किए हैं। सचिव रामनिवास मेहता ने बताया कि कनिष्ठ विधि अधिकारी भर्ती-2023 के साक्षात्कार बीती 27 फरवरी से कराए गए थे। इसमें नॉन टीएसपी क्षेत्र के 134 और टीएसपी क्षेत्र के 6 पद शामिल हैं। आयोग ने साक्षात्कार परिणाम जारी कर दिया है। मुख्य मेरिट सूची में टीएसपी क्षेत्र के 5 और नॉन टीएसपी क्षेत्र के 133 अभ्यर्थी शामिल हैं। आरक्षित सूची में टीएसपी क्षेत्र में 1 और नॉन टीएसपी क्षेत्र में 66 अभ्यर्थियों को शामिल किया गया है। राजस्थान हाईकोर्ट की याचिका में 23 अगस्त 2023 को पारित आदेश के तहत सामान्य वर्ग का 1 पद रिक्त रखा गया है।

औपचारिकताओं के बाद पदस्थापन : आयोग के परिणाम निकालने के बाद सरकार और विधि एवं विधिक कार्य विभाग को 138 कनिष्ठ अधिकारी मिलेंगे। आयोग के परिणाम के आधार पर विधि एवं विधिक कार्य विभाग मेडिकल और अन्य औपचारिकताएं पूरी करने के बाद चयनित अभ्यर्थियों का पदस्थापन करेगा।

Also Read
View All

अगली खबर