अजमेर

6 साल पहले नकल करके 2nd ग्रेड नौकरी लगी महिला कर्मचारी, प्रमोशन पाकर बनी फर्स्ट ग्रेड लिपिक, अजमेर से गिरफ्तार

SOG Action: आयोग सचिव रामनिवास मेहता ने बताया कि आरोपी बीकानेर जिले के नोखा अगुणी कुचौर निवासी सरोज विश्नोई पुत्री रामस्वरूप, पत्नी धर्माराम को गुरुवार शाम 5 बजे एसओजी चौकी अजमेर ने आयोग कार्यालय से गिरफ्तार कर लिया।

2 min read
Jul 18, 2025
AI जनरेटेड प्रतीकात्मक तस्वीर

Female Clerk Arrested For Cheating In Exam: नकल गिरोह के सहारे करीब 6 साल पहले लिपिक ग्रेड द्वितीय 2018 की नौकरी पाने वाली महिला लिपिक को स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप ने गुरुवार शाम आरपीएससी से गिरफ्तार कर लिया। उसकी लिपिक ग्रेड-द्वितीय के पद पर आयोग में नियुक्त हुई थी। जोकि पदोन्नति के बाद लिपिक ग्रेड-प्रथम के पद पर कार्यरत है।

आयोग सचिव रामनिवास मेहता ने बताया कि आरोपी बीकानेर जिले के नोखा अगुणी कुचौर निवासी सरोज विश्नोई पुत्री रामस्वरूप, पत्नी धर्माराम को गुरुवार शाम 5 बजे एसओजी चौकी अजमेर ने आयोग कार्यालय से गिरफ्तार कर लिया। सरोज विश्नोई के कनिष्ठ सहायक/लिपिक ग्रेड-द्वितीय संयुक्त सीधी भर्ती परीक्षा-2018 में ब्लूटूथ के जरिए नकल करके चयनित होने की जानकारी आयोग को मिली थी।

ये भी पढ़ें

बल्ले-बल्ले: 5 विभागों में RPSC ने 12000+ पदों पर निकाली वैकेंसी, ऐसे करें Online Apply

आयोग ने 24 मार्च को अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एटीएस एवं एसओजी जयपुर को इसकी सूचना दी। इस पर एसओजी ने सरोज विश्नोई के खिलाफ धोखाधड़ी, राजस्थान सार्वजनिक परीक्षा(भर्ती मय अनुचित साधन का प्रयोग) अधिनियम 1992 की धारा 4, 5, 6 व 66डी सूचना प्रौद्योगिकी (संशोधन) अधिनियम 2008 में मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया।

ब्लूटूथ डिवाइस से नकल

प्रकरण की जांच में एसओजी थाना, जयपुर ने पाया कि सरोज ने लिपिक ग्रेड- द्वितीय संयुक्त सीधी भर्ती परीक्षा-2018(एलडीसी) की परीक्षा ब्लूटूथ डिवाइस के माध्यम से नकल करके पास की थी। नकल गैंग के सरगना पौरव कालेर ने उसके परिचित दिनेशसिंह और राजू मैट्रिक्स के साथ लीक पेपर नरेशदान से हल कराया था। इसके बाद पौरव कालेर ने हल प्रश्न पत्र आरोपी सरोज को ब्लूटूथ डिवाइस के माध्यम से पढ़ाया।

आयोग कार्यालय से गिरफ्तार

सचिव मेहता ने बताया कि नकल से चयनित हुई सरोज ने परीक्षा प्रणाली की पवित्रता को भंग करते हुए पौरव कालेर को मोटी रकम देकर ब्लूटूथ डिवाइस के माध्यम से परीक्षा का पेपर हल कर अनुचित लाभ प्राप्त किया। इस पर सरोज विश्नोई को आयोग कार्यालय से एसओजी की टीम ने गिरफ्तार किया।

ये भी पढ़ें

SI Paper Leak: शिक्षा अधिकारी ने 10 लाख में खरीदा था पेपर, बेटे की आई थी 19वीं रैंक, अब एसओजी का बड़ा एक्शन

Updated on:
18 Jul 2025 10:31 am
Published on:
18 Jul 2025 10:22 am
Also Read
View All

अगली खबर