हाई सिक्योरिटी जेल : पेशी के लिए पंजाब जाना चाहता है आरोपी
अजमेर. पंजाब के बहुचर्चित सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड का आरोपी अरशद खान यहां 13 दिन से हाई सिक्योरिटी जेल में भूख हड़ताल पर बैठा है। मंगलवार दोपहर उसको जेल सुरक्षाकर्मी जवाहरलाल नेहरू अस्पताल में उपचार व मेडिकल के लिए लेकर पहुंचे। जहां प्राथमिक जांच के बाद पुन: जेल भेज दिया।
मंगलवार दोपहर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के आरोपी अरशद खान को जेल के सुरक्षाकर्मी कड़े सुरक्षा घेरे में जवाहरलाल नेहरू अस्पताल की आपातकालीन इकाई लेकर पहुंचे। यहां अरशद ने चिकित्सकों से उपचार भी लेने से इनकार कर दिया। आखिर चिकित्सकों ने जांच के बाद उसको पुन: जेल भेज दिया। अस्पताल में पत्रिका से बातचीत में अरशद खान ने बताया कि उसके राजस्थान के केस खत्म हो चुके है लेकिन पंजाब के प्रकरण में 6 माह से वह तारीख पेशी पर नहीं जा पा रहा है। राजस्थान पुलिस की ओर से उसको चालानी गार्ड मुहैया नहीं करवाई जा रही है। जिससे उसकी तारीख पेशी लगातार टल रही है। इसी बात को लेकर उसने भूख हडताल की है। जब तक उसकी मांग पूरी नहीं की जाएगी। वह खाना नहीं खाएगा।
पंजाब के सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के तीन आरोपियों को करीब एक साल पहले घूघरा स्थित हाई सिक्योरिटी जेल में भेजा गया था। अरशद खान के अलावा विक्रमजीतसिंह बराड़, सचिन को भेजा था। अभी विक्रमजीत सिंह व अरशद खान जेल में है।
हार्डकोर बंदी ने भूख हड़ताल कर रखी है। मंगलवार को उसको इलाज के लिए भेजा था लेकिन उसने उपचार लेने से इन्कार कर दिया। उसकी निगरानी की जा रही है। हालांकि मुख्यालय से 22 अगस्त को चालानी गार्ड मुहैया करवाने के आदेश हुए हैं।
पारस जांगिड़, जेल अधीक्षक, हाई सिक्योरिटी जेल