अलवर

निबंध प्रतियोगिता में फर्स्ट आने वाले को गिफ्ट में मिलेंगे 3 लाख रुपए, स्टूडेंट्स ऐसे करें ऑनलाइन अप्लाई

Essay Competition With 3 Lakh Rupee Prize: प्रतियोगिता का विषय प्रभु महावीर का जीवन एवं उपदेश रहेगा। प्रतिभागी आचार्य विजय योग तिलक सुरेश्वर महाराज की लिखित ‘आध्यात्म का एवरेस्ट भगवान महावीर’ पुस्तक से सहयोग ले सकते हैं। प्रत्येक विद्यालय से न्यूनतम 25 प्रतिभागी भाग लेना अनिवार्य है।

less than 1 minute read
Nov 22, 2024

Alwar News: भगवान महावीर के 2550वें निर्वाण कल्याणक महोत्सव के निमित्त अध्यात्म परिवार की ओर से राज्य स्तरीय निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। दो वर्गों में प्रतियोगिता में राज्य स्तर पर प्रथम विजेता को 3 लाख व द्वितीय विजेता को एक लाख रुपए का पुरस्कार दिया जाएगा।

प्रतियोगिता के अलवर जिले के समन्वयक कांति जैन ने बताया कि राजस्थान सरकार से मान्यता प्राप्त प्रतियोगिता में प्रत्येक निजी और सरकारी विद्यालय के प्रतिभागी भाग ले सकेंगे। प्रतियोगिता का विषय प्रभु महावीर का जीवन एवं उपदेश रहेगा। प्रतिभागी आचार्य विजय योग तिलक सुरेश्वर महाराज की लिखित ‘आध्यात्म का एवरेस्ट भगवान महावीर’ पुस्तक से सहयोग ले सकते हैं। प्रत्येक विद्यालय से न्यूनतम 25 प्रतिभागी भाग लेना अनिवार्य है। प्रतियोगिता दो विभागों में आयोजित होगी। प्रथम विभाग में कक्षा 6 से 8वीं तक एवं द्वितीय विभाग में कक्षा 9 से 12वीं के छात्र-छात्राएं आवेदन के योग्य होंगे।

25 तक होंगे आवेदन


प्रतियोगिता 1 से 7 दिसंबर के बीच विद्यालय स्तर पर आयोजित की जाएगी, जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 25 नवंबर निर्धारित की गई है। जिला स्तर पर श्रेष्ठ प्रतिभागी को 10 हजार रुपए का पुरस्कार दिया जाएगा। प्रत्येक जिले के 10 प्रतिभागियों को आश्वासन पुरस्कार भी विस्तृत किए जाएंगे। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी विद्यालयों को संस्था की तरफ से ट्राफी एवं प्रत्येक प्रतिभागी को ऑनलाइन प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा।

Published on:
22 Nov 2024 10:29 am
Also Read
View All

अगली खबर