अलवर

राजस्थान: पहाड़ से खिसके पत्थर, मलबे में दबने से 3 युवकों की मौत, पेड़ के नीचे बैठ कर रहे थे बातचीत

नौगांवा थाना क्षेत्र के गांव कालाघाटा में गुरुवार को पहाड़ से खिसके पत्थर के साथ मलबे में दबने से 3 युवकों की मौके पर मौत हो गई।

less than 1 minute read
Sep 04, 2025
फोटो पत्रिका नेटवर्क

अलवर। नौगांवा थाना क्षेत्र के गांव कालाघाटा में गुरुवार को पहाड़ से खिसके पत्थर के साथ मलबे में दबने से 3 युवकों की मौके पर मौत हो गई, वहीं एक युवक गम्भीर घायल हो गया। पुलिस ने पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया है।

थाना अधिकारी भूपेन्द्र सिंह ने बताया कि कालाघाटा में पहाड़ का मलबा ढहने से 4 लोग दबने की सूचना मिली। इस पर उपखण्ड अधिकारी अनिल मीणा, तहसीलदार मांगीलाल मीणा सहित सीओ सुनील शर्मा मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों की सहायता से मलबे में दबे लोगों को निकलवा कर नौगांवा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर पहुंचाया। जहां तीन को मृतक घोषित कर दिया।

ये भी पढ़ें

चलती ट्रेन से गिरा दूल्हा, शादी करके लौट रहा था, गंभीर हालत में कोटा किया रेफर

मृतकों के चाचा ने कराई रिपोर्ट दर्ज

पुलिस के अनुसार मृतकों के चाचा फतेह मोहम्मद ने नौगांवा थाना पुलिस को रिपोर्ट दी है कि उनके भतीजे शाकिर और शकील पुत्र इलियास सहित गांव का जाहिद पुत्र रमजान एवं रिश्तेदार जुबेर पुत्र पहलू बकरियों चराने के लिए पहाड़ पर गए थे। वहां पेड़ की छाया में बैठकर बातें कर रहे थे कि अचानक पहाड़ का पत्थर खिसक गया और उसके मलबे में चारों दब गए।

जिससे शाकिर पुत्र इलियास, शकील पुत्र इलियास निवासी कालाघाटा नौगांवा तथा जुबेर पुत्र पहलू निवासी झिमरावट हरियाणा की मौके पर मौत हो गई, वहीं जाहिद पुत्र रमजान गम्भीर घायल हो गया। मृतकों का नौगांवा के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिए। घायल युवक को अलवर के निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया है।

ये भी पढ़ें

हादसा: क्रिकेट खेलने गए दो किशोर डूबे, गड्ढे में भरे पानी से गेंद निकालने के दौरान संतुलन बिगड़ा

Published on:
04 Sept 2025 05:43 pm
Also Read
View All

अगली खबर