अलवर

अलवर के इस अहम मुद्दे से जुड़े एक्टर जॉन अब्राहम, सोशल मीडिया पर कैंपेन का किया समर्थन

पर्यावरण प्रेमियों ने सोशल मीडिया पर ‘सेव टाइगर’ नाम से सोशल कैंपेन शुरू किया है। जिसका बॉलीवुड अभिनेता जॉन अब्राहम ने समर्थन किया है।

less than 1 minute read
Jul 21, 2025
Photo- ANI (John Abraham)

सरिस्का टाइगर रिजर्व के क्रिटिकल टाइगर हैबिटेट (सीटीएच) के नए ड्राफ्ट के विरोध में पर्यावरण प्रेमियों ने सोशल मीडिया पर ‘सेव टाइगर’ नाम से सोशल कैंपेन शुरू किया है। इसका समर्थन बॉलीवुड अभिनेता जॉन अब्राहम ने भी किया है। जॉन अब्राहम ने देशभर के अभयारण्यों में बाघों के संरक्षण की बात कही है। सीटीएच के नए ड्राफ्ट को लेकर पर्यावरण प्रेमी दुखी हैं।

इनका कहना है कि इस ड्राफ्ट के जरिए खानों को खोलने की तैयारी है और फिर से यहां ब्लास्ट होंगे, जिससे वन्यजीव प्रभावित होंगे। इसी को देखते हुए टाइगर टाइल्स ट्रस्ट ने यह कैंपेन शुरू किया है। साथ ही सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है। इसके अलावा अन्य पर्यावरण प्रेमियों ने भी याचिका अलग-अलग तरीके से कोर्ट में दायर की हैं।

ये भी पढ़ें

CM भजनलाल ने बीच बैठक में इन क्षेत्रों के 3 RAS को किया APO, कलेक्टर्स से रिचार्ज संरचनाओं की मांगी रिपोर्ट

बॉलीवुड अभिनेता जॉन अब्राहम ने भी टाइगर को बचाने की अपील जनता से की है। साथ ही अथॉरिटी से भी कहा है कि वह ऐसा कार्य करें, जिससे टाइगरों को नुकसान न हो। स्नेहा ने बताया कि इस सोशल मीडिया कैंपेन के जरिए पर्यावरण प्रेमी अब सीधे सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस, प्रधानमंत्री को एक क्लिक में पत्र भेज सकते हैं।

- स्नेहा सोलंकी, अध्यक्ष टाइगर टाइल्स ट्रस्ट

सरिस्का टाइगर रिजर्व के क्रिटिकल टाइगर हैबिटेट के नए ड्राफ्ट को लेकर कांग्रेस पार्टी भी हमलावर है। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली, पूर्व मंत्री जितेंद्र सिंह इसका खुलकर विरोध कर चुके हैं। उनका कहना है कि इससे वन्यजीवों को नुकसान होगा। खानों को खुलवाने की साजिश रची जा रही है। ऐसा करके माफिया को लाभ पहुंचाया जा रहा है। टाइगरों को होने वाले नुकसान से उनका कोई लेना-देना नहीं है, लेकिन पार्टी यह बर्दाश्त नहीं करेगी। सरिस्का को हम बचा कर रहेंगे, चाहे किसी भी स्तर पर जाना पड़े।

ये भी पढ़ें

जालोर मंदिर विवाद: कथावाचक के बयान के बाद फिर गरमाया मामला, देर रात फिर जुटी भीड़; लगाए ये आरोप

Published on:
21 Jul 2025 02:21 pm
Also Read
View All

अगली खबर