अलवर

Railway News : आगरा-बांदीकुई रेल मार्ग पर बड़ा हादसा टला, पटरी पर डाले सीमेंट के फेंसिंग पोल, इंजन हुआ क्षतिग्रस्त

Railway News : आगरा-बांदीकुई रेल मार्ग पर बड़ा हादसा टला। शरारती तत्वों ने रेल पटरी पर सीमेंट के फेंसिंग पोल डाले। जिससे मालगाड़ी का इंजन क्षतिग्रस्त हो गया। इस घटना की जानकारी पर रेलवे अधिकारियों में हड़कंप मच गया।

less than 1 minute read
Dec 06, 2025
खेरली. शुक्रवार को मौके पर पहुंचे आरपीएफ व रेलवे के अ​धिकारी। फोटो पत्रिका

Railway News : आगरा-बांदीकुई रेल मार्ग पर गुरुवार रात बड़ा रेलवे हादसा टल गया। खेरली रेलवे स्टेशन के नजदीक फाटक संख्या 97/1 पर शरारती तत्वों ने सीमेंट के फेंसिंग पोल रेलवे ट्रैक पर रख दिए, जिनसे टकराकर गुजर रही मालगाड़ी का इंजन क्षतिग्रस्त हो गया। घटना रात करीब 9 बजे की बताई जा रही है। मालगाड़ी करीब 20 मिनट तक वहीं रुकी रही, जिससे रेलवे अधिकारियों में हड़कंप मच गया।

रेलवे कर्मचारियों के अनुसार रेलवे लाइन के आस-पास लगे सीमेंट के फेंसिंग पोल को अज्ञात लोगों ने निकालकर पटरी पर दो जगहों पर करीब सौ मीटर दूरी पर रख दिए। रात साढ़े नौ बजे इसी मार्ग से गुजर रही मालगाड़ी का इंजन इन पोल पर चढ़ने से क्षतिग्रस्त हो गया। इसकी सूचना मालगाड़ी के लोको पायलट तथा गार्ड ने रेलवे कंट्रोल रूम को दी।

ये भी पढ़ें

Rajasthan New Rail Track: बालोतरा से पचपदरा तक बिछेगा रेलवे ट्रैक, अब सीधे जुड़ेगी रिफाइनरी, जानिए क्या होंगे फायदे

ट्रैक की जांच के बाद ट्रेनों का आवागमन किया शुरू

जानकारी मिलते ही आरपीएफ कमांडेंट आगरा, आरपीएफ थाना अछनेरा इंचार्ज जीपी मीणा सहित अन्य अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे। रात को रेलवे पुलिस की ओर से फेंसिंग पोल हटवाकर मालगाड़ी को रवाना किया। ट्रैक की जांच के बाद ट्रेनों का आवागमन शुरू किया गया।

खेरली थाने में मामला दर्ज

उत्तर मध्य रेलवे की जनसंपर्क अधिकारी प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि ट्रैक पर अवैध रूप से बाधा डालने और दुर्घटना की आशंका पैदा करने के आरोप में आरपीएफ एवं रेलवे की ओर से खेरली थाने में मामला दर्ज कराया गया है।

ये भी पढ़ें

Property Expo Propex-2025 : जयपुर में घर चाहिए तो चूके नहीं, सिर्फ 2 दिन मिलेंगे स्पेशल डिस्काउंट

Published on:
06 Dec 2025 10:33 am
Also Read
View All

अगली खबर